लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली आलिया भट्ट की नई फिल्म ‘जिगरा’ आ गई है. थिएटर में फिल्म देखने के बाद फैंस और दर्शक इमोशनल हो गए. साथ ही धमाकेदार एक्शन और धाकड़ अंदाज देख आलिया को लोग एंग्री यंग वोमेन भी बताने लगे हैं. बड़े परदे पर पहली बार आलिया सुपर एक्शन करते नजर आ रही हैं.
#JigraReview ⭐️⭐️⭐️🌟 (3.5/5)
To be honest, initially #Jigra’s trailer didn’t resonate with me, but the film pleasantly surprised me. #AliaBhatt pitches in a nuanced performance which is quite different from her other acts. Vasan Bala’s direction is impressive.
But what… pic.twitter.com/dw4TmguEnN
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) October 11, 2024
आम दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक्स और जर्नलिस्ट सब फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है और रेटिंग की बात करें तो 2.5 से लकर 4 रेटिंग तक दी जा रही है. वैसे भी एक्टिंग के मामले में आलिया का तो को जोड़ नहीं है. अब फिल्म को वासन बाला ने बनाया है तो एक्शन और थ्रिल के साथ इमोशनल एंगल भी गजब का है.
#JIGRA Review.
Rating – POWERFUL 4/5 ⭐️
The film revolves around a sister's intense efforts to rescue her brother from a foreign jail, showcasing themes of courage and sibling bond through an action-packed narrative.
Alia bhatt has given her career best performance. The film… pic.twitter.com/XWcN9krzVy
— Movie Hub (@Its_Movieshub) October 11, 2024
तो कुछ लोग फिल्म की राइटिंग कमजोर बता रहे, जिसकी वजह से फिल्म डल लगती है. यही बात ज्यादातर दर्शक भी कह रहे, फिल्म में एक भाई के लिए बहन का दमदार रुप देखने को मिला है. आलिया ने इस धाकड़ रोल को बहुत ही दमदार तरीके से निभाया है. कई लोग तो इसे आलिया की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस बता रहे हैं. फिल्म में फ्लॉ यह है की स्टोरी थोड़ी स्लो हो जाती है. धाकड़
Rating: ⭐⭐#Jigra is TIRESOME. #AliaBhatt performs well but that's not enough. Film is dragged and the entire film revolves around jailbreaking and not the main conflict. The basic issue is that the film isn't entertaining. Another victim of poor writing. 👎 #JigraReview
The… pic.twitter.com/jSkqInSyGA
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) October 11, 2024
फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा, थ्रिल और आलिया का धाकड़ अंदाज भी देखने को मिला है.यानी फिल्म फुल पैकेज है, हालांकि शुरआत स्लो होती है जो यूथ को कम पसंद आएगा. आलिया की जिगरा फिल्म एक कंसर्शियल नहीं है, यह इक्प्यूर आर्ट है जिसमे इमोशनल स्टोरी दिखाई गए. तो यह फैमली ऑडियंस को काफी ज्यादा पसंद आएगी.