रविवार का दिन कपूर खानदान में खुशियां लेकर आया. जी हां रणबीर कपूर की पत्नी और अभिनेत्री आलिया (Alia Give Birth to Baby Girl) ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है. इस बात का लोगों को काफी समय से इन्तजार था और अब यह खुशखबरी सामने आते ही हर कोई स्टार्स को बधाई दे रहा है. बता दें कि, आलिया और रणबीर सुबह सुबह आज अस्पताल पहुंचे और उसके कुछ समय बाद यह खशुखबरी समाने आ गई. फैन्स से लेकर फिल्म स्टार्स सभी आलिया और रणबीर को माता पिता बनने पर बधाई दे रहे.
गौरतलब है कि, आलिया (Alia Baby) और रणबीर ने 14 अप्रैल को इसी साल शादी की थी. शादी के बाद से दोनों बेहद कूल अंदाज में नजर आते थे. दोनों की पहली फिल्म भी आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. तो वहीं अब उनके निजी जीवन में भी एक बड़ी खुशी आई है. बेटी के जन्म के बाद दोनों ने इसे जादुई बेटी बताया और ख़ुशी जाहिर की.
जाहिर है आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना काम जारी रखा और 2 फिल्में की. इधर वह फिल्मों के साथ-साथ रणबीर के साथ भी टाइम स्पेंड करती नजर आती थीं. वहीं अब वह एक बेटी की मां बन गई हैं और इस खबर से पूरे कपूर खानदान में खुशियां आ गई. अस्पताल से खबर मिलते ही नीतू कपूर और आलिया की माँ सोनी राजदान अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें: आलिया के बिना अकेला और अधूरा महसूस करते हैं रणबीर, बोले- न खाना खा पाता हूं और न बाथरूम जाने..
बता दें कि, आलिया (Alia Give Birth to Baby Girl) अपनी डिलीवरी के लिए पति एक्टर रणबीर कपूर (Alia or Ranbir Baby) के साथ मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल सुबह पहुंची. दोनों कार से यहां पहुंचे और एक्ट्रेस को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां आलिया ने एक बेबी गर्ल का जन्म दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद देश और दुनिया भर से फिल्म स्टार्स और आलिया रणबीर के दोस्त उनको बधाई दे रहे हैं. फैन्स भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दे रहे.
#RanbirKapoor and #AliaBhatt are celebrating the birth of their baby girl. The actors welcomed their first child together, confirmed Ranbir's sister Riddhima Kapoor Sahni
More details: https://t.co/S0HZunMzBO pic.twitter.com/vXaGk4A7Ph
— Hindustan Times (@htTweets) November 6, 2022
कपूर परिवार के साथ अब रणबीर-आलिया (Ranbir or Alia Marriage) के तमाम फैंस नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि एक्ट्रेस आलिया और रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी. कपल ने अपनी शादी का काफी प्राइवेट रखा था. इसी के चलते शादी में कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तोंदारों को बुलाया गया था. वहीं, शादी के करीब 6 महीने बाद आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया। इसी के बाद से कपल को बंधाईयां मिलनी शुरू हो गई.