बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर जोड़ी आलिया और रणबीर इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. पहली बा’र दोनों साथ में एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह शादी के बाद दोनों की पहली फिल्म है जिसको देखने के लिए दर्शक भी काफी बेताब हैं. जाहिर है फिल्म भी काफी बड़ी और काफी साल से इसकी चर्चा हो रही है. इन दिनों दोनों फिल्म का प्रमोशन में व्यस्त हैं.
इसी बीच अब एक इंटरव्यू में यह सवाल आया कि आलिया ने अपने नाम में अभी कपूर क्यों नहीं जोड़ा है. अब लोग भी काफी उ’त्सु’क हो गए इसको जानने के लिए कि आखिर आलिया ने अभी कपूर टाइटल क्यों नहीं जोड़ा. तो इस सवाल पर आलिया ने खुद ही खुलासा किया और दिलचस्प जवाब दिया है.

जाहिर है आलिया और रणबीर इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए शादी की और अब तो आलिया जल्द ही खुशखबरी भी देने वाली हैं. इसको लेकर आलिया और रणबीर दोनों काफी खुश हैं और जल्द अपने बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
तो उधर दोनों की सबसे बड़ी फिल्म भी आने जा रही है जिसमे अमिताभ भी नजर आने वाले हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं ‘ब्रह्मास्त्र’ की जो 9 सितंबर को रिलीज होगी. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें साउथ से लेकर नार्थ तक के बड़े स्टार देखने को मिलेंगे.

फिल्म लंबे समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है और दर्शक भी इसको देखने को बेताब हैं. इस फिल्म का प्रमोशन जारी है और अब आलिया और रणबीर भी एक साथ प्रोमोशन करते नजर आ रहे हैं.
तो इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया से उनके टाइटल को लेकर सवाल किया गया. इस पर आलिया ने बताया कि, आखिर अभी उन्होंने टाइटल कपूर एड क्यों नहीं किया. आलिया अपनी बात रखते हुए कहती हैं कि, वो भी अपने नाम में कपूर ली’ग’ल तौर पर एड करना चाहती हैं.
लेकिन उन्हें समय नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि रणबीर, आलिया ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. आलिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने नाम में कपूर सरनेम एड करेंगी.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रणबीर कपूर ने अपने पासपोर्ट में अपना स्टेटस मैरिड कर लिया है. वहीं अब आलिया भी फिल्मों से फ्री होते ही यह बदलाव करेंगी और जल्द ही नाम के आगे भी कपूर टाइटल जोड़ लेंगी.