साल 2022 सिनेमा इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा. एक तरफ कई बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो गई. तो वहीं कई स्टार्स ने फिर भी जलवा कायम रखा. इसमें आलिया से लेकर कियारा और अल्लू अर्जुन से लेकर रितिक जैसे स्टार्स शामिल हैं. हर साल की तरह इस बार बह टॉप स्टार्स (IMDB top 10 stars lit) की लिस्ट IMDB ने जारी की है. इसमें आलिया ने ऐक्ट्रेस लिस्ट में टॉप किया. तो वहीं एक्टर की लिस्ट में दिलचस्प नाम सामने आया. साथ ही ऋतिक भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे.
गौरतलब है कि, आलिया (Alia on IMDB top stars list) के लिए तो यह साल सबसे शानदार रहा. उनकी 3 बड़ी फिल्में रिलीज हुई और तीनों ने ही रिकॉर्ड कमाई दर्ज की. साथ ही आलिया के किरदार को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया. वह गंगूबाई हो या फिर RRR फिल्म का किरदार या हालिया रिलीज सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र की ईशा, आलिया छाई रहीं.
Top 10 की जो लिस्ट में उसमे 4 ऐक्ट्रेस ने अपनी जगह बनाई है. 3 बॉलीवुड से हैं तो एक साउथ से, जिसमें आलिया टॉप पर बनी हुई हैं. लेकिन नंबर 1 पर जो एक्टर हैं वह न तो पुष्पा वाले अल्लू अर्जुन हैं, न ऋतिक और न ही KGF वाले यश, बल्कि पहले नंबर पर आये हैं धनुष.
इस साल धनुष की ज्यादा फिल्में नहीं आईं, लेकिन उन्होंने इस साल हॉलीवुड में डेब्यू किया और सबसे बड़ी फिल्म की जिसकी वजह से उनकी पोजीशन नंबर 1 बताई जा रही है. इस लिस्ट (IMDB Top 10 Stars List) में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले एक्टर्स शामिल हैं. ऐसे में आलिया ने टॉप पर जगह बनाई. वहीं ऋतिक भी कमाल कर पाए.
लिस्ट में आलिया और ऐश्वर्या के अलावा जो दो ऐक्ट्रेस शामिल हैं वह हैं- समांथा और कियारा अडवाणी जोकि यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर ऐक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. बहुत तेजी से इनकी लोकप्रियता बढ़ रही है और फिल्मों में अपनी कमाल एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. उधर बात करें अभिनेताओं की लिस्ट में RRR वाले राम चरण भी शामिल हैं जिनको चौहटी पोजीशन मिली है.
Aaaand we have arrived at the moment we’ve all been waiting for 🥁 Presenting the IMDb Top 10 Most Popular Indian Stars of the year 💛
Who was your favourite Indian star this year? 🎬⭐️ #IMDbBestof2022 pic.twitter.com/w6deLsCZ9y
— IMDb India (@IMDb_in) December 7, 2022
वहीं जूनियर NTR इस रेस में राम चरण और ऋतिक से पीछे हो गए हैं. उनको लिस्ट में 8 वां पोजीशन हासिल हुआ है. तो वहीं 9 और 10 पर अल्लू अर्जुन और केजीएफ स्टार रॉकी भाई यश शामिल हैं. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि, साल की सबसे बड़ी फिल्म देने वाले यश टॉप 5 में नहीं आ पाए, लेकिन 10 में जगह बना ली. ऐसे में अब दर्शकों के प्यार का तरीका समझ सकते हैं.यह लिस्ट IMDB हर साल जारी करता हो जो अब छाई हुई है.