पुष्पा राज.. मैं झुकेगा नहीं.. यह डायलॉग तो आपके दिलों दिमाग में अभी भी बसा होगा। शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने यह डायलॉग नहीं सुना और अब वह इसे लम्बे समय तक भुलाने की कोशिश नहीं कर पायेगा। यह डायलॉग इस कदर फेमस हुआ है कि अब तो लोग इसे अपने जीवन में भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
जी हां इसके पीछे जो नाम है वह खुद तो सुपर स्टार हैं ही, लेकिन उनके परिवार के सभी सदस्य भी एक से बढ़कर एक स्टार हैं.
इस बात को सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी. लेकिन यह सच है, शायद आपमें से कई लोग अल्लू के परिवार में स्टार्स के नाम जानते भी होंगे. जो उनके दादा या चाचा या भाई हैं.
जी हां अल्लू अर्जुन एक स्टार परिवार से बिलोंग करते हैं जिसमे एक दो नहीं बल्कि 10 दिग्गज स्टार्स हैं. साउथ के जितने चर्चित नाम हैं वह सभी आपको अल्लू के परिवार में ही मिल जायेंगे.
वैसे तो लोग अल्लू के स्वैग, उनके स्टाइल पर फ़िदा रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू का लाइफस्टाइल ऐसा है, जैसा बॉलिवुड में शाहरुख खान और सलमान खान का है.
वो कमाई के मामले में तो बड़े-बड़े स्टार्स को ट’क्क’र देते ही हैं. इसके साथ ही उनसे एक और खास बात जुड़ी है. वो ये कि अल्लू के घर में सिर्फ 1 या दो नहीं, बल्कि पूरे 10 लोग फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और उनकी भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
अल्लू के दादा, पिता, फूफा और फूफा के परिवार के कई मेंबर्स ऐक्टिंग की दुनिया में नाम और शोहरत कमा चुके हैं.
जी हां पुष्पा एक स्टार परिवार से आते हैं जिनमे सभी दग्गज कलाकार हैं. जैसे बॉलीवुड में कपूर खानदान हैं उसी तरह से लगभग साउथ में अल्लू अर्जुन का परिवार भी है.
अल्लू अर्जुन के दादा और पिता से लेकर फूफा के बेटे, फूफा के भाई, सब कलाकार हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अल्लू को ऐक्टिंग विरासत में मिली है. लेकिन फिर भी उनकी सादगी देखकर आपको अंदाजा नहीं होता होगा. यही तो एक असली अभिनेता और सच्चे इंसना की होती है.
अल्लू के दादा
सबसे पहले बात करते हैं अल्लू के दादा की जिनका नाम रामलिंगैया है. वह साउथ के पॉप्युलर कॉमेडी ऐक्टर हुआ करते थे.
उन्होंने 1 हजार से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनके पांच बच्चे थे, जिनमें अल्लू अरविंद और सुरेखा सबसे ज्यादा पॉप्युलर थे.
अल्लू के पिता
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वो फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने Vijetha, Ninaithen Vandhai, Bunny और Ghajini सहित कई हि’ट मूवीज प्रोड्यूस की हैं.
अल्लू के भाई
अल्लू अर्जुन की तरह ही उनके भाई अल्लू शिरीष भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 2013 में Gouravam फिल्म से डेब्यू किया था. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
अल्लू के फूफा चिरंजवी
साउथ के मशहूर अभिनेता चिरंजवी भी अल्लू अर्जुन के परिवार के सदस्य हैं. जी हां अल्लू के पापा अल्लू अरविंद की बहन सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है.
यानी रिश्ते में चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा लगते हैं. जाहिर है साउथ में चिरंजीवी बहुत बड़ा नाम है. उन्हें बॉलिवुड में भी बहुत पसंद किया जाता है.
अल्लू की बुआ के बेटे हैं राम चरण
तो वहीं हाल ही में आई फिल्म RRR में दिखे अभिनेता राम चरण भी अल्लू अर्जुन के परिवार के सदस्य हैं. जी हां राम अल्लू के फूफा चिरंजीवी के बेटे हैं, यानी रिश्ते में अल्लू अर्जन और राम चरण भाई हुए.
जाहिर है राम चरण भी साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. साथ ही वह एक मशहूर प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने 2007 में Chirutha फिल्म से बॉलिवुड में कदम रखा था.
अल्लू के फूफा चिरंजवी के भाई भी हैं स्टार
अल्लू अर्जुन के सिर्फ फूफा चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण ही नहीं, चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.
इसके अलावा कुछ और नाम भी हैं जो अल्लू के परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में अल्लू अजरुन भले ही स्टार फैमली से बिलोंग करते हैं लेकिन फिर भी उनकी सादगी देखकर आपको अंदाजा नहीं होता होगा. यही तो एक असली अभिनेता और सच्चे इंसना की होती है.