इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म पुष्पा २ को लेकर दिलचस्प अपडेट सामने आया है. जिस पल का करोड़ों लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो इन्जर अब खत्म हो गया है. जी हां आज शाम को अब पुष्पा २ का टीजर रिलीज होने जा रहा है. साथ ही एक नया लुक भी फैन्स को देखने को मिलने वाला है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म की क्या बड़ी जानकारी सामने आई है और कितने बजे टीजर आएगा.
Pushpa 2 Teaser शाम को 4:05 पर होगा रिलीज
जी हां अल्लू अर्जुन की और इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म बन चुकी पुष्पा का दूसरे पार्ट का हर कोई इन्तजार कर रहा है. क्या आम क्या खास हर कोई इस फिल्म का भौकाल देखने का इंतजार कर रहा. अब पुष्पा के ऑफिशियल हैंडल्स से एक पोस्ट शेयर कर एक बड़ी एनाउंसमेंट की गई.
यह सुनते और देखते ही हर कोई झूम उठा. जबकि इसमें टीजर से जुडी अपडेट नहीं दी है. लेकिन फैन्स का मानना है की टीजर ही शाम को रिलीज होने जा रहा है. पोस्ट में लिखा है- सबसे ज्यादा जिसका इंतजार है वो अनाउंसमेंट शाम 4:05 बजे होगा. अब यह टीजर की टाइमिंग है या फिर नए पोस्टर और वीडियो की यह तो शाम को ही खुलासा होगा.
#PushpaMassJaathara BEGINS TODAY 🔥🔥
Most awaited announcement today at 4:05 PM 💥💥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @MythriOfficial @SukumarWritings @TSeries
— Pushpa (@PushpaMovie) April 2, 2024
Pushpa 2 OTT Rights Or Release Date
बता दें, पुष्पा एक ऐसी फिल्म है जो तूफान नहीं बल्कि सुनामी लाने वाली है. इसका क्रेज देश के साथ दुनिया भर में है. वहीं साऊथ से लेकर नार्थ तक हर दर्शक इस भौकाली फिल्म का इंतजार कर रहा है. इस क्रेज को देखते हुए ओटीटी वाले प्रोड्यसूर को 500-600 करोड़ ऑफर कर रहे हैं. तो उधर टिएट्रिकल और वर्ल्डवाइड राइट्स के सतह टीवी राइट्स की भी भयानक डिमांड है. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.