इस वक्त एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉ’जिटिव पाए गए हैं. अमित शाह (Amit shah corona Report) ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. अमित शाह ने कहा है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वह भी अपनी जांच कराएं.
अमित शाह ने क्या लिखा है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस बात की जानकारी खुद अमित शाह (Amit shah Found Corona Positive) ने दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ”कोरोना के शुरूआती ल’क्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइ’सोलेट कर अपनी जाँ’च करवाएं.
वहीं खबर के सामने आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना सं’क्र’मित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शी’घ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.