बंगाल में गरजे शाह, कहा- चुनाव के बाद ममता दीदी भी कहेंगी जय श्री राम..परिवर्तन शुरू हो चुका है

बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टियां जोर शोर से लगी हुई हैं. भाजपा ने बंगाल फतह करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है और पार्टी के सभी बड़े नेता और मंत्री लगातार एक के बाद एक रैली कर जनता को अपनी ओर करने में लगे हैं. इसी बीच आज ग्रह मंत्री अमित शाह (Amit shah Takes on Mamta Banerjee) ने भी परिवर्तन रैली का आगाज कर सियासी पारा और बढ़ा दिया है. शाह ने कूचबिहार में रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी पर जमकर हम’ला बोला।

उन्होंने कहा- ममता दीदी ने बंगाल को ऐसा बना दिया है कि, यहां अब जय श्री राम बोलना मानो गु’नाह हो गया है. लेकिन अब परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है और चुनाव बाद ममता दीदी भी जय श्री राम बोलेंगी।

चुनाव बाद ममता दीदी भो बोलेंगी जय श्री राम

बता दें कि, बंगाल में भाजपा और टीएमसी के नेताओं का प्रचार प्रसार जोरों से जारी है. एक तरफ ममता दीदी अकेले पूरी कमान संभालें हुई हैं. तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी जोरों से लगे हुए हैं. वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah Takes on Mamta Banerjee) ने चौथी परिवर्तन रैली कूचबिहार में शुरू की.

चुनाव बाद ममता दीदी भो बोलेंगी- जय श्री राम

अमित शाह ने कूचबिहार के रासमेला मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस परिवर्तन रैली में शाह ने कहा कि बंगाल को इस तरह का बनाएंगे कि आदमी तो क्या परिंदा भी बंगाल में घुस’पैठ नहीं कर पाएगा. यही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा कि, आज बंगाल को दीदी ने ऐसा बना दिया है कि, यहां जय श्री राम बोलना भी अप’राध हो गया है. शाह कहते हैं ‘जय श्री राम बंगाल में नहीं बोला जायेगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा। इसके बाद वह कहते हैं अब बंगाल की जनता मन बना चुकी है और वह परिवर्तन करके रहेगी। इसके बाद ममता दीदी भी जय श्री राम के नारे लगाएंगी।

बंगाल में होने जा रहा है अब परिवर्तन

शाह ने मिशन बंगाल को फतह करने की बात करते हुए कहा कि, अब परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कहा, ये परिवर्तन यात्रा किसी मुख्यमंत्री को बदलने की परिवर्तन यात्रा नहीं है, किसी नेता को हराकर दूसरे नेता को लाने का नहीं है. ये परिवर्तन यात्रा बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करने की यात्रा है.

Amit shah on CAA in Bengal

वह कहते हैं- परिवर्तन यात्रा बंगाल की बेरोजगारी को दूर करने की यात्रा है. किसानों की स्थिति सुधारने और उनकी गरीबी को दूर करने की परिवर्तन यात्रा है. ये सोनार बंगला बनाने की परिवर्तन यात्रा है. 10 साल ममता को दिया बंगाल का भला नहीं हुआ. एक मौका दे दीजिये बंगाल का भला करके दिखाएंगे.

ममता दीदी भतीजे के कल्याण में व्यक्त हैं

अमित शाह ने कहा, “बंगाल में ममता बनर्जी ने ऐसा माहौल बना दिया है कि जय श्री राम बोलना अप’राध हो गया है. अरे ममता दीदी बंगाल में जय श्री राम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा. मैं आपको वादा करता हूं कि चुनाव खत्म होते होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम करती नजर आएंगी.”

बंगाल में गरजे अमित शाह

शाह ने आगे कहा, ‘मोदी सरकार गरीब कल्याण में व्यस्त है जबकि ममता सरकार भतीजे कल्याण में व्यस्त हैं. ममता बनर्जी फेल मुख्यमंत्री हैं. जनता को संबोधित करते हुए शाह कहते हैं- अब आपको वि’नास की राजनीति और विकास की राजनीति के बीच का फर्क समझना पड़ेगा. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है.

बीजेपी की सरकार, मोदी जी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है. हम सभी समाजों को, समाज की संस्कृति, भाषा, संगीत, साहित्य को आगे लेकर जाने वाले लोग हैं. इसीलिए धीरे-धीरे पूरा भारत मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी से जुड़ा हुआ है.

Leave a Comment