बॉलीवुड के महानायक अमिताभ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों में वयस्त हैं. एक तरफ तो वह अपना शो KBC कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ नई नई फिल्मों की शूटिंग भी साथ-साथ कर रहे हैं. इसी बीच अब एक खबर आई है कि बच्चन ने मुंबई में एक और नया घर खरीदा है. जी हां 6 बंगलों के मालिक अमिताभ ने अब सातवां घर भी मुंबई के एक आलीशान एरिये में ख़रीदा है.
यह घर बेहद खूबसूरत जगह पर है जहां से सामने समुद्र नजर आता है. जाहिर है अमिताभ अभी अपने परिवार के साथ ‘ज’ल’सा’ नाम के बंगले में रहते हैं. यह घर मुंबई के सबसे आलीशान घरों में से एक माना जाता है जिसको देखने के लिए फैन्स पहुँचते हैं.

तो इधर अब उन्होंने एक और नया घर खरीद लिया है. पहले से 6 घरों के मालिक अमिताभ ने नया घर लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन के पास अभी मुंबई में 6 शानदार प्रॉपर्टी हैं. इसमें ‘ज’ल’सा’, जो करीब 10 हजार वर्ग फी’ट में फैला हुआ है.
अभी महानायक इसी बंगले में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. दूसरा बंगला ‘प्रतीक्षा’ है, जहां वे ‘ज’ल’सा’ में शिफ्ट होने से पहले अपने पेरेंट्स के साथ रहते थे. इसके अलावा तीसरा बंगला है ‘जनक’, जहां उनका ऑफिस है और चौथा बंगला ‘व’त्स’ है.

इन सबके अलावा 2013 में भी उन्होंने करीब 60 करोड़ रुपए का बंगला ‘ज’ल’सा’ के ठीक पीछे खरीदा था. इसके अलावा एक और शानदार प्रॉपर्टी उन्होंने पिछले साल खरीदी थी. तो अब इस कड़ी में अमिताभ ने एक और घर में निवेश किया है.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के Parthenon बिल्डिंग के 31वें फ्लोर पर ये आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है. मुंबई के फोर बंगलो एरिया में स्थित घर 12 हजार स्क्वायर फी’ट में फैला हुआ है. जिसे उन्होंने रहने के लिए नहीं बल्कि निवेश करने के लिए खरीदा है. अमिताभ अपने जुहू स्थित प्रतीक्षा और ज’ल’सा बंगले में ही रहेंगे.

बता दें कि, प्रतीक्षा बंगले में ही वह अपने फैंस से भी मिलते हैं. हालांकि अमिताभ के नए घर की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है. बहरहाल जिस एरिये में यह फ्लैट है वह काफी आलीशान माना जाता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 15-17 करोड़ हो सकती है. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं सामने आई है.

बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने पिछले साल जो बंगला ख़रीदा था उसमे एक्ट्रेस कृति सेनन किराए पर रहती हैं. वो इसका एक महीने का किराया 10 लाख रुपए दे रही हैं. इस घर को कृति ने 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट में किराए पर लिया है. ऐसे में अब जो नया घर अमिताभ ने लिया है वह भी निवेश के लि’हा’ज से ही लिया गया है जिसको रें’ट पर आगे चलकर दे दिया जायेगा.