घर के बाहर फैंस के न आने से दुखी हुए अमिताभ? कम हुआ जलवा..टेंसन में अब करने लगे ऐसा काम

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 80 वर्ष के हो गए हैं. लेकिन आज भी इस उम्र में वह लगातार फिल्में कर रहे हैं. हालांकि अब उनकी फैन फॉलोविंग उस तरह की नहीं रही है. लेकिन फिर भी वह सदी के महानायक हैं तो हर कोई उनसे प्यार करता है. हालांकि अब उनकी फिल्में उस तरह की हि’ट नहीं होती और न ही वो अब बड़ी कमर्शियल फिल्में करते हैं. इस बीच अब उनका जलवा भी कम होता नजर आ रहा है और घर के बाहर आने वाले फैन्स की संख्या भी कम हो गई.

जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद अमिताभ (Amitabh Bachchan Fan Following) ने हाल ही में खुलासा किया. अमिताभ ने अपने एक ब्लॉग में यह बताया कि अब फैन्स कम आने लगे हैं. पहले घर के बाहर काफी भरी संख्या में चाहने वालों का मजमा लगता था. ऐसे में अब वह एक नया काम कर रहे हैं जिससे उनका जलवा वापस आ जाये.

Amitabh Bachchan Fan Following goes Down

गौरतलब है कि, अमिताभ ने हाल ही में अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. जन्मदिन के दौरान उनके घर के बाहर फैन्स काफी संख्या में आते हैं. लेकिन इस बार उतना जलवा नहीं देखने को मिला. साथ ही अब लोग उस तरह से अमिताभ की फिल्में भी देखना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में अब अमिताभ (Amitabh bachchan Fans) ने अपना दुःख जाहिर किया है.

दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने हाल ही में अपने घर ‘जलसा’ के सामने उमड़ने वाली फैंस की भीड़, उनके प्यार और लोगों से मिलने से अपने जूते-चप्पल की प्रथा के बारे में खुलकर बात की है. अमिताभ का कहना है कि उनके घर जलसा के बाहर आने वाले फैंस की भीड़ में अब कमी आती जा रही है. महनायक का कहना है कि अब उकने फैंस के साथ होने वाली उनकी मुलाकातें उतनी रोमांचक नहीं रही, जितनी पहले हुआ करती थीं.

यह भी पढ़ें: जब करोड़ों के कर्ज तले दब गए थे सदी के महानायक, जाने फिर किसने की थी मदद और क्या था मामला

Amitabh bachchan Fans at jalsa

अभिनेता आगे बताते हैं कि, वर्षों से चली आ रही प्रथा या आदत में अब बदलाव किया है. बिग बी ने कहा कि वह अपने घर जलसा के बाहर एकत्रित हुई फैंस की भीड़ से मिलने से पहले अपने जूते-चप्पल उतारते हैं. अपनी इस आदत को अमिताभ ने अपने फैंस के प्रति अपनी ‘भक्ति’ बताया है. बिग बी लिखते हैं, ‘मैंने ध्यान दिया है कि लोगों की संख्या में कमी आई है और उत्साह कम हो गया है. अब लोगों की खुशी से ची’खने की आवाज की जगह मोबाइल के कैमरा ने ले ली है. यह इस बात की तरफ संकेत है कि समय बदल चुका है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता।’ अब यह बयान काफी चर्चा में है और लोग इसपर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे.

Leave a Comment