बॉलीवुड के महानायक इन दिनों फिल्मों में कम नजर आते हैं. लेकिन उनको विज्ञापन कंपनियां बहुत सारी अप्रोच करती हैं. कई बड़े कंपनियों के विज्ञापन में बच्चन नजर आते हैं. लेकिन कुछ समय पहले वह एक ऐसे विज्ञापन में नजर आये थे जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद बच्चन साहब ने इस विज्ञापन को न करने का एलान किया था.
यह भी उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर निर्णय लिया था जिसके बाद उनकी काफी सराहना हुई. लेकिन अब एक बार फिर यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल अमिताभ बच्चन कम्पनी से काफी नाराज नजर आ रहे और उन्होंने लीगल नोटिस तक भेज दिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर ऐसा क्या हुआ जो कंपनी को नोटिस भेजना पड़ा. तो आइये हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
करोड़ों लोगों के लिए आइडल अभिनेता अमिताभ बच्चन से जनता उस वक्त काफी नाराज हो गई थी। जब वह एक पान मसाला कंपनी के विज्ञापन में नजर आये थे.
इस कंपनी के विज्ञापन के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अमिताभ को जमकर ट्रोल किया था. लोग कह रहे थे कि, अगर आप ही यह सब करेंगे तो लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा.
ऐसे में काफी आलोचना का सामना करने के बाद बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर विज्ञापन में काम न करने का एलान किया था. इस एलान के कुछ महीनों बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल अब हुआ यह कि, अमिताभ द्वारा इस कंपनी के साथ करार खत्म करने के एलान और फीस वापस करने के बाद भी विज्ञापन टीवी पर दिखाया जा रह है. इसी बाद से नाराज अमिताभ बच्चन ने कंपनी को अब लीगल नोटिस भेज विज्ञापन बंद करने की बात कही है.
बता दें कि, खुद अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखकर पान मसाला के विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींचने, ब्रांड के साथ करार खत्म करने और विज्ञापन में काम करने के लिए लिए गए मेहनताना लौटाने की भी बात लिखी थी.
मगर इसके बावजूद भी अमिताभ के इस विज्ञापन को टीवी पर दिखाया जाना जारी रहा. ऐसे में अब अमिताभ ने कंपनी के खिलाफ एक बड़ा कानूनी कदम उठाया है.
हालांकि अभी इस मसले पर मसाला कंपनी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि, इस मामले में उनकी तरफ से क्या सफाई दी जाती है. वहीं अभी यह बात भी स्पष्ट नहीं है कि, अमिताभ बच्चन की तरफ से नोटिस भेजा गया है या नहीं.
बहरहाल कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है. लेकिन टीवी पर विज्ञापन जारी है और उसमे अमिताभ भी दिखाई देते हैं. अब देखना होगा कि, आगे क्या होता है.