जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का बड़ा एलान, कहा- अब नहीं करूंगा कमला पसंद का एड, फीस भी कर दी वापस

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 79वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बच्चन साहब को देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं और हर कोई उनकी लंबी उम्र और अच्छी स्वाथ्य की कामना करता नजर आ रहा है. जाहिर है बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े नायक हैं और वह लाखों करोड़ों लोगों के आइडल भी हैं. ऐसे में इस खास दिन पर अमिताभ ने एक बड़ा फैसला किया है. इस फैसले को सुनकर हर कोई गदगद हो उठा है, तो वहीं कई लोग उनके इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.

दरअसल बच्चन साहब ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर गुटखा कंपनी ‘कमला पसंद’ के साथ अपने करार को खत्म करने का एलान किया. उन्होंने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही है.

अमिताभ बच्चन ने छोड़ा कमला पसंद का विज्ञापन

आपको बता दें कि, कुछ समय पहले अमिताभ इस विज्ञापन को लेकर लगातार ट्रोल भी हो रहे थे. जाहिर है पिछले कुछ दिनों में इंडस्ट्री के सभी बड़े सुपरस्टार कुछ ऐसे विज्ञापन करते नजर आये हैं जिससे उनकी काफी आलोचना हो रही है. इसमें अमिताभ का नाम भी शामिल रहा जो उनके कमला पसंद वाले विज्ञापन की वजह से हो रहा था.

ऐसे में अब आज जन्मदिन के खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक बड़ा एलन कर फैंस को खुश कर दिया और ट्रोल होने की प्रक्रिया पर रोक लगाई. दरअसल उनके ऑफिस की ओर से बयान जारी किया गया है. इसमें लिखा है- ‘कमला पसंद का विज्ञापन प्रसारित होने के कुछ दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इस करार को खत्म करने का फैसला किया था.

जब अमिताभ बच्चन इस ब्रांड से जुड़े थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरो’गेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है. अमिताभ ने ब्रांड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है और प्रमोशन फीस भी वापस लौटा दी है.

तो अब लोग इस मामले पर चारों तरफ चर्चा करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन अभिनेता रणवीर सिंह के साथ कमला पसंद पान मसाले के विज्ञापन में नजर आए थे. शाहरूख खान, अजय देवगन की तरह पान मसाले का ऐड करने पर बिग बी को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

कमला पसंद का विज्ञापन नहीं करेंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, समय पीछे ही पड़ गया.’ उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा था, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे, क्या जरूरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टट’पूँजियों में?’

दिलचस्प बात यह रही कि, बिग बी ने यूजर के कमेंट पर जवाब भी दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं. हां, यदि व्यवसाय हो तो हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है. अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था. लेकिन हां, मुझे भी ये करने में धनराशि मिलती है.

हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं, जो कर्मचारी हैं उन्हें भी रोजगार मिलता है और धन भी. और मान्यवर, तूतपूंजियों आपके मुंह से शोभा नहीं देता और ना ही हमारे उद्योग के बारी कलाकारों को शोभित करता है. आदर समेत नमस्कार करता हूं।’

तो वहीं अब काफी ट्रोल होने के बाद आखिरकार बच्चन साहब ने बड़ा फैसला किया और इस विज्ञापन का करार खत्म कर दिया. साथ ही जितना पैसा लिया हुआ था वह भी वापस करने की बात कही है.

Leave a Comment