IIM में एडमिशन मिलने की खबर पर ट्रोल हुई Navya Nanda ने पहली बार कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने पहली बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, कुछ समय पहले जब नव्या ने अपने कुछ फोटोज शेयर कर बतया था की उनका एडमिशन आईआईएम अहमदाबाद में हो गया. तो इसपर उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. अब नव्या ने इसको लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी जो वायरल है.

आलोचना होने पर मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं इससे सीखती हूँ- अमिताभ की नातिन नव्या

आईएम एहमदबाद में एडमिशन की बात कहते ही अमिताभ की नातिन नव्या को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा था की अपने कैट का पेपर तो क्वालीफाई ही नहीं किया तो आखिर एडमिशन कैसे मिल गया. तो वहीं कई लोगों ने उनके सेलिब्रिटी स्टेटस और बैकग्राउंड को लेकर कहा था इसी वजह से उन्हें फायदा हुआ है. अब नव्या ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा वह इन बातों को ध्यान नहीं देती.

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan का दिलचस्प खुलासा, बोले- मैंने 12th के बाद गलती से BSC में एडमिशन ले लिया और फिर..

जो लोग मेरी आलोचना कर रहे, उनका मैं वेलकम करती हूँ. साथ ही जो लोग स्पोर्ट कर रहे उनका भी वेलकम. वह कहती हैं मुझे इन सब चीजों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. मैं इससे सीखती हूँ और आगे अपने काम को मूव ऑन कर जाती हूँ. बता दें, नव्या अमिताभ की नातिन हैं लेकिन वह फिल्म इंडस्ट्री में आने की बजाय एक सफल बिजनेमें हैं. पिता के बिजनेस को संभालती हैं और आगे बिजनेस मैनेजमेंट की पढाई के लिए उन्होंने इस कॉलेज में एडमिशन लिया है.

Leave a Comment