जी हां कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार की तरफ से लागू किया गया 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है. इन सब के बीच कई बड़ी संस्थाएं, एनजीओ और फ़िल्मी सितारे सभी मिलकर जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए पहल कर रहे हैं. इसी बीच अब तमिल नाडु में अम्मा कैंटीन (Amma canteen) ने रोजाना 11 लाख लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई है.
जी हां ताजा रिपोर्ट सामने है जिसमे चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर ने बताया कि, अम्मा कैंटीन (Amma canteen) द्वारा रोजान अब 11 लाख लोगों को भोजन खिलाया जाएगा। जाहिर है कैंटीन पहले से ही जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का काम करती रही है.
रोजाना 11 लाख जरूरतमंद लोगों को खाना खिलायेगा अम्मा कैंटीन
देश में इस संकट की घड़ी में हर कोई लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. फ़िल्मी सितारों से लेकर बड़े उद्योगपति और देश के कई एनजीओ इस समय देश के कोने कोने में जरूरतमंद लोगों तक जरुरी सामान पहुंचाने के लिए पहल कर रहे हैं. इसी बीच अब तमिल नाडु (Tamilnadu Government) सरकार द्वारा संचालित ‘अम्मा कैंटीन’ की तरफ से अब बड़ा एलान किया गया है. चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, अम्मा कैंटीन अब तक रोजाना 5 लाख लोगों को खाना खिलाने का काम करता था. लेकिन अब इस संकट को देखते हुए हमने रोजाना 11 लाख लोगों को खाना खिलाने का फैसला लिया है.
ऐसे में अब रोजाना अम्मा कैंटीन (Amma canteen) के वर्कर्स दिन रात काम कर 11 लाख लोगों के लिए भोजन बनाने का काम करेंगे। जाहिर है इस तरह से कई शहरों में लोग जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.