अनन्या पांडे इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. एक तरफ तो वह अपना पहला साउथ डेब्यू स्टार विजय के साथ करने जा रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसके बाद से यह चर्चा में बना हुआ है. उधर अनन्या अब करण जोहर के शो कॉफी विद करण के एक नए एपिसोड में नजर आने वाली हैं. जी हां जानवी और सारा के बाद अब अनन्या अपनी लाइफ के सीक्रेट खोलने वाली हैं.
इसी कड़ी में एक प्रोमो सामने आया है जिसमे अनन्या ने अपने क्र’श के बारे में खुलासा किया है. दिलचस्प बात यह है कि अनन्या का जिनपर दिल आ चुका है वह कोई और नहीं बल्कि बादशाह के बेटे आर्यन खान हैं. अब यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जाहिर है फिल्म इंडस्ट्री में नई नई जोड़ियां बनती रहती हैं. वहीं अनन्या, आर्यन, सुहाना, सारा और जानवी तो काफी अच्छे दोस्त भी हैं. ऐसे में अब अनन्या ने खुलासा किया है कि वह आर्यन को दिल दे बैठी थीं. आपको बता दें कि, पहली बार अनन्या और विजय की जोड़ी देखने को मिलने वाली है.
यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी जिसका क्रे’ज दर्शकों में काफी अधिक देखने को मिल रहा है. फिल्म का एक गाना तो पहले से ही काफी ट्रेंड कर रहा है. इस बीच विजय के साथ करण के शो पर पहुंची अनन्या से शादी पर सवाल किया तो वह बोलीं करण जौहर जानते हैं.
अनन्या के बयान पर करण ने भी हामी भरी कि उन्हें पता है कि अनन्या किससे शादी करना चाहती हैं. इस वर विजय ने बोला कि क्या मैं उस लड़के को जानता हूं? इस पर करण बोले पूरी दुनिया, पूरा देश उस लड़के को जानता है लेकिन हम उसके बारे में बात नहीं करेंगे.
इस तरह से सस्पेंस क्रिएट करते हुए अनन्या ने आगे की बात का खुलासा किया. शो में ही करण ने घुमा फि’रा’कर अनन्या से पूछा कि कभी आर्यन पर बड़े भाई वाला क्र’श नहीं हुआ. तो अनन्या बोलीं क्या मतलब है भाई वाला क्र’श! इस पर करण ने साफ तौर पर पूछा कि आर्यन खान पर क्र’श नहीं हुआ?
अनन्या ने हां में जवाब दिया. इसके बाद फिर से करण ने पूछा कि बात आगे क्यों नहीं बढ़ी तो अनन्या बोली, ये तो आर्यन ही बता सकते हैं. वहीं अब अनन्या और करण ने शादी के लिए कि’स लड़के की तरफ इशारा किया था ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.
हालांकि कई लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद वे आर्यन की बात कर रहे थे. लेकिन अब यह बयान चर्चा में आ गया है और अनन्या के फैन्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. अनन्या द्वारा आर्यन खान को लेकर दिल की बात बताने वाला यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या आर्यन और सुहाना की काफी अच्छी दोस्त हैं. काफी टाइम तीनों को एक साथ देखा गया है और इनकी दोस्ती काफी अच्छी है. जाहिर है अनन्या के क्यूट लुक्स उनके फेन्स को दीवाना बना देते हैं और वह आज युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उनकी पहला साउथ डेब्यू कैसा रहता है.