बॉलीवुड की जेंजी ऐक्ट्रेस अनन्या पांडेय की बहन इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल अनन्या की बहन अलाना जल्द ही मां बनने वाली हैं. उनकी बेबी बम्प वाली कुछ फोटोज हाल में सामने आई थीं जो उन्होंने समंदर किनारे जाकर शूट कराया था. तो इसी बीच अब आज उनका बेबी शॉवर फंक्शन था जिसमे उनके परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए. इस दौरान अलाना ने एक ऐसा खुलासा भी किया जिसको सुनकर लोग हैरान रह गए.
अलाना पांडेय ने बताया- लड़का होगा या लड़की?
जी हां अनन्या की चचेरी बहन अलाना पांडेय इन दिनों इण्डिया में हैं. वैसे तो वह अमेरिका में ही रहती हैं और उनके पति भी अमेरिकी हैं. लेकिन अब वह जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसको लेकर वह अपनी फैमली के साथ हैं. अब आज उनका बेबी शॉवर फंक्शन था जिसमे अनन्या से लेकर अन्य परिवार के मेंबर शामिल हुए थे.
अलाना और उनके पति ने खूबसूरत अंदाज में फोटोशूट फिर से कराया. अब यह फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी के बीच अलाना की एक पोस्ट भी जमकर वायरल है जिसमे उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए यह लिख दिया- वी आर वेलकमिंग बेबी बॉय सून. अब इस पोस्ट को देखते ही हर कोई हैरान रह गया और लोग पूछे रहे- आपको कैसे पता की लड़का ही होगा. वायरल पोस्ट पर अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं.
Alanna Panday and hubby Ivor share adorable gender reveal video on Instagram!👶💕
.
.#AnanyaPanday #AlannaPanday #alannapandayfans #ivormccray #TheFilmyReporter #FilmyReporter #TFR #Bollywood pic.twitter.com/Z1aqAUg0zy— The Filmy Reporter (@TFRBuzz) March 21, 2024
अलाना पांडे के पति का नाम और वो क्या करते हैं?
आपको बता दें, अलाना के हस्बेंड का नाम Ivor Macry है. वह एक अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं. अलाना और ऐवोरी की पहली बार इण्डिया में एक फिल्म क्रिएटर्स अवार्ड के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और 2019 में पहली मीटिंग के कुछ साल बाद दोनों शादी कम बंधन में बंध गए. अलाना की मम्मी यानी अनन्या की चची अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेशर हैं.