सुशांत मामले में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है. उसके साथ ही कई खुलासे भी होते जा रहे हैं. सुशांत के करीबी और उसके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानि, नीरज और अन्य सदस्यों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं इसी बीच रिया का ड्र’ग्स कने’क्श’न भी सामने आया. इसके बाद NCB भी एक्टिव हो गई और केस दर्ज कर लिया। तो अब गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि हम मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहेंगे।
रिया और बॉलीवुड ड्र’ग्स कने’क्श’न पर अनिल देशमुख ने तो’ड़ी चु’प्पी
जी हां एक तरफ रिया पर ED और CBI शि’कंजा कस रही है. तो दूसरी तरफ अब NCB ने भी रिया के खिलाफ का’र्रवाई (NCB register case against Rhea) तेज कर दी है. जाहिर है जबसे रिया का ड्र’ग्स कने’क्श’न सामने आया है उसके बाद से तो रिया की मु’श्कि’लें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. इसी बीच अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा है कि, बॉलीवुड में मा’दक पदा’र्थों के क’थि’त जं’जा’ल की जांच के लिए उन्हें आवदेन मिले हैं. देशमुख मिले आवेदन सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त की जांच कर रही सीबीआई टीम को सौंपेंगे.
आपको बता दें कि, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘बॉलीवुड में मा’दक पदा’र्थों की क’थि’त सा’ठगां’ठ की जांच के लिए मुझे जो आवेदन मिले हैं उन्हें आगे की का’र्रवा’ई के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा.’ जाहिर है यह सामने के बाद ही एनसीबी ने रिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. साथ ही अब फिल्म इंडस्ट्री में भी इस कने’क्श’न की जांच की जा रही है.
CBI ने रिया चक्रवर्ती से दूसरे दिन करीब 7 घंटे की पूछताछ
गौरतलब है कि शनिवार को सीबीआई की जांच का नौंवा दिन था. डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में सीबीआई ने शनिवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की. इसके बाद रिया मुंबई पुलिस की सुर’क्षा घेरे में अपने घर पहुंची.