सुशांत मामले को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने सामने आ गई हैं. तो वहीं जबसे मामले FIR दर्ज हुई है, उसके बाद से एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil deshmukh) ने अब बड़ा बयान देते हुए कहा कि, लोग इस केस में भी राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में अब हम जांच सीबीआई को नहीं देंगे।
मामले का राजनी’तिकरण किया जा रहा है
देश भर में सुशांत के फैंस CBI जांच की मांग (CBI for Sushant) कर रहे हैं. वही लगातार उठ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक बार फिर अनिल देशमुख (Anil deshmukh) ने ट्वीट कर इस बात से इंकार कर दिया है. उन्होंने ,लिखा- वह सुशांत सिंह राजपूत मामले को सीबीआई (CBI for sushant) के हाथों में देने की मांग की क’ड़ी निं’दा करता हूं। राजनीतिक कारणों से इस केस का भी राजनी’तिकरण किया जा रहा है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है और सच पता लगाने में पूरी पूरी कोशिश कर रही है।
44 दिन तक पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने हाल ही में इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके साथ ही इस मामले में बिहार से राज्यसभा के सांसद पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा था कि, 44 दिन तक पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ. तो इसका सीधा मतलब है कि मुंबई पुलिस सच पर प’र्दा डालने पर लगी हुई है और वह इस केस को किसी और ही दिशा में लेकर जाना चाहती है। मायावती से लेकर कई बड़े नेता मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग कर चुके हैं.