Tripti Dimri ने बताया- कैसे मिली थी उनको पहली फिल्म और दिल्ली से मुंबई आने का सफर कैसा रहा

एनिमल फिल्म से जबरदस्त पॉपुलेरिटी हासिल कर चुकी तृप्ति डिमरी इन दिनों नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म है ‘बैड न्यूज’ जो 19 जुलाई को रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनका कॉमेडी रोल देखने को मिला है जो उन्होंने पहली बार निभाया है. कुछ ही फिल्मों से काफी नाम बना चुकी तृप्ति ने हाल में बताया की उनका दिल्ली से मुंबई आने का सफर कैसा रहा और उनको पहली फिल्म कैसे मिली थी.

उत्तराखंड की रहने वाली तृप्ति कैसे पहुंची मुंबई?

आपको बता दें, तृप्ति डिमरी फिल्मों में आने से पहले दिल्ली में रहती थीं. उन्होंने शुरुआती करियर में मॉडलिंग की है. वह कई पॉपुलर एडवर्टिजमेंट में नजर आ चुकी हैं. इसी में उनकी दिलचस्पी थी, लेकिन एक बार उन्हें एक एड शूट के लिए मुंबई जाना पड़ा जिसके बाद उन्हें वहां सनी देओल की एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला. वैसे तो तृप्ति उत्तराखंड के गढ़वाल की रहने वाली हैं. लेकिन ग्रेजुएशन की पढाई के लिए वह दिल्ली रहा करती थीं.

तृप्ति ने एक इंटरव्यू में बताया की- वह जिस एजेंसी के साथ जुडी थीं, उसके जरिए वह सोप के एड के लिए मुंबई गई. यह पहली बार था जब वो मुंबई पहुंची थीं. उस वक्त उन्हें फिल्मों के बारे में कुछ भी पता नहीं था और न वो उधर ध्यान देती थीं. लेकिन जब सनी और श्रेयस वाली पोस्टर बॉयज के लिए उनका ऑडिशन हुआ और वो फ़ाइनल कर ली गई तो ख़ुशी से झूम उठी थीं. हालांकि फिल्म नहीं चली और न उससे उनको इतना नाम मिल पाया.

लैला मजनू फिल्म के कई साल बाद आया एनिमल फिल्म का ऑफर

आपको बता दें, तृप्ति ने फिल्म न चलने पर भी मुंबई में ही रहना प्रिफेर किया. यहाँ वो रहकर एड शूट और मॉडलिंग किया करती थीं. इसी दौरान उन्हें लैला मजनू फिल्म करने का ऑफर मिला और ऑडिशन में भी वो क्लियर हो गई. हालांकि वह इसके लिए कुछ साल पहले ऑडिशन में रिजक्ट की जा चुकी थीं., लेकिन किस्मत बुलंद थी जो उन्हें फिर से यह फिल्म ऑफर हुई और इसके बाद वह लगातार काम करती रहीं. वहीं एनिमल के बाद तो उनकी पूरी लाइफ ही बदल गई.

Leave a Comment