एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ा तूफ़ान उठा दिया। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था की फिल्म इतना बम्पर बिजनेस कर लेगी. पहली बार रणबीर कपूर इस अंदाज में नजर आये थे और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान उठा दिया. लेकिन दूसरी तरफ फिल्म क्रिटिक्स और जर्नलिस्ट इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. इसपर अब हाल में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने जमकर गुस्सा जाहिर किया और फिल्म क्रिटिक्स को अनपढ़ बता दिया. यही नहीं उन्होंने कई और बातें कहीं हैं. आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म क्रिटिक्स को बताया अनपढ़
जब भी फिल्म लेकर आते हैं तो विवाद होने लगता है. नाम है संदीप रेड्डी वांगा जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर बार इतिहास रचती है. जिस हीरो के साथ फिल्म बनाते हैं वही सुपरस्टार बन जाता है और वो फिल्म उस हीरो के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाती है. क्रिटिक्स आलोचना करते हैं और फिल्म बम्पर बॉक्स कलेक्शन कर सबका मुँह बंद कर देती है.
अब हाल में संदीप (Sandeep Reddy Wanga On Film Critics) ने फिल्म जर्नलिस्ट फ़रीदून के साथ इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए, उनसे जब क्रिटिक्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- यह लोग बिलकुल एजेंडे के साथ एक फिल्म मेकर के पीछे पड़ जाते हैं. असल में तो इन लोगों को कुछ आता नहीं है, यह सब अनपढ़ हैं जिनको फिल्म की बिलकुल जानकारी नहीं है. कोई क्रिटिक पूरी फिल्म की रिव्यू करता है, यह नहीं की एक दो सीन पकड़कर उसकी आलोचना करने लगो और जनता से कहो फिल्म न देखने जाओ. क्रिटिक्स आखिर यह बात कैसे कह सकता है. अब इस बातचीत की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
DIRECTOR OF #AnimalTheFilm –#SandeepReddyVanga *REVIEWS* THE CRITICISM HIS FILM IS RECEIVING FROM A SECTION OF CRITICS👇👇👇
“There is a clear hatred for the filmmaker than the film. When you attack the intention of the filmmaker then it becomes bizarre.#AnupamaChopra messaged… pic.twitter.com/sfyL2f9EGw
— Raymond. (@rayfilm) December 20, 2023
आलोचना से डरते हैं संदीप?
वहीं इस इंटरव्यू में जब संदीप रेड्डी से पूछा गया क्या आप इन आलोचनाओं से डरते हैं. तो उन्होंने कहा- नहीं मुझे फर्क नहीं पड़ता है, ,मैं जनता के लिए फिल्म बनाता हूँ और लाखों लोगों को मेरी फिल्म पसंद आती है. तभी तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा होता है. इन क्रिटिक्स की बातों पर ध्यान नहीं देता. लेकिन इस तरह से किसी फिल्म की ट्रोलिंग करना और उसके क्राफ्ट और किसी दूसरे पहलु पर बात न करना हैरान करता है. अगर मेरी फिल्म अच्छी परफॉर्म नहीं करती तो यही होता इन निगेटिव रिव्यू की वजह से फ्लॉप हो गई. यह आलोचना करने वाले हर बार बढ़ जाते हैं.