एनिमल बनकर रणबीर कपूर ने तूफ़ान मचा दिया है. जी हां फिल्म के रिलीज होते ही सारे सिनेमा हॉल्स में रणबीर का दमदार रोल देख जनता सीटियां मारते नहीं थक रही है. बड़े बड़े क्रिटिक्स से लेकर फलम एक्सपर्ट हर कोई इस एनिमल का दीवाना हो गया है. जिस तरह से फिल्म का क्रेज देखा जा रहा था, यह अब बता रहा है फिल्म हर मामले में दमदार है. Animal Twitter Review में जो लोग लिख रहे हैं वह दिलचस्प है और इससे साफ है की फिल्म सारे रकोर्ड तोड़ने वाली है.
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल का बम्पर क्रेज शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू आने लगे हैं. क्रिटिक्स से लेकर आम लोग हर कोई फिल्म को 4 रेटिंग दे रहे हैं. कई लोग कह रहे यह फिल्म कबीर सिंह से दस गुना ज्यादा एंटेरटेनिंग और दमदार है. जाहिर है इस फिल्म को उन्ही डायरेक्टर ने बनाया है जिन्होंने कबीर सिंह बनाई थी.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
ENTERTAINMENT ENTERTAINMENT ENTERTAINMENT 🔥#Animal is #RanbirKapoor’s big-ticket to super-stardom. The actor in him is fully utilised by #SandeepReddyVanga who has once again managed to hit the bull’s eye. Packaged with emotions, drama & action. #AnimalReview… pic.twitter.com/IsbeYpPRLX— Nishit Shaw (@NishitShawHere) December 1, 2023
लगभग सभी क्रिटिक्स फिल्म को 3.5 से लेकर 4.5 लगतार रेटिंग दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि, फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. जिस तरह का डायरेक्शन, स्टोरी और इमोशन है वह लम्बे समय तक लोगों के दिलों दिमाग में रहने वाला है. एक क्रिटिक ने लिखा- यह फिल्म एंटरटेनमेंट का महाडोज है. फिल्म में रणबीर ने पहली बार इस तरह का किरदार किया और अब वह सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आने वाले हैं.
#AnimalReview – ⭐️⭐️⭐️⭐️#Animal is a FAMILY DRAMA ON STEROIDS.. Story of a greatest son who goes to unimaginable extent to protect his father.
Sandeep Reddy Vanga narrated a saga which has Substance, violence, emotions & powerful drama. Film is 3.20 hrs long but doesn’t feel… pic.twitter.com/lycQrwkKHw
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 1, 2023
एक क्रिटिक ने लिखा- फिल्म करीब साढ़े तीन घंटे की है, लेकिन दर्शकों को यह बिलकुल एहसास नहीं होगा की इतनी लम्बी फिल्म चल रही है. शुरू से आखिरी तक काफी ट्विस्ट और भरपूर एक्शन है. जितना एक्शन है उतना ही ज्यादा इमोशनल मोमेंट भी हैं. अपने पिता और परिवार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार अर्जुन सिंह लोगों का दिल जितने वाला है. बता दें रणबीर के किरदार का नाम है अर्जुन सिंह, वहीं उनके पिता का रोल कर रहे अनिल कपूर के किरदार का नाम बलबीर सिंह है.
#OneWordReview…#Animal: BLOCKBUSTER.
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️½#RanbirKapoor in a never seen before avatar his career best performance 🔥 #AnimalReview pic.twitter.com/wDFE2FbOHt— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harminderboxoff) November 30, 2023
लोगों को एनिमल (Animal twitter Review) देखकर कबीर सिंह की याद आ गई है. उसी तरह का दीवानापन और गुस्सा इसमें भी नजर आ रहा है. लेकिन उसी समय यह आपके दिल को भी छू जायेगी. दिलचस्प बात यह है की कुछ इसमें शुरू में कुछ कॉमेडी सीन भी हैं और मजेदार डायलॉग्स जो दर्शकों को लोटपोट भी करेंगे. यानी एनिमल फिल्म एंटरटेनमेंट का पावर पैक कॉम्बो है जो अब बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सुनामी बनकर सामने आने वाला है.