सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अंकिता लोखंडे ने भी जताई ख़ुशी, ट्वीट कर कही बड़ी बात..

कोर्ट द्वारा सुप्रीम फैसला सुनाये जाने के बाद हर कोई ख़ुशी जता रहा है. सुशांत मामले की जांच करने के आदेश CBI को दे दिए गए. शेखर सुमन से लेकर कंगना तक हर कोई गदगद हो उठ है. इसी बीच अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande happy on SC Order) ने भी ख़ुशी जताई है.

सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए एक ट्वीट किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.

अंकिता लोखंडे ने जताया कोर्ट का आभार

कोर्ट के सुप्रीम फैसले पर देश के लोग खुशी से झू’म उठे हैं. हर कोई आभार जता रहा है. इसी बीच अंकिता लोखंडे ने भी ख़ुशी जताई और कोर्ट का आभार (Ankita Lokhande Happy on SC order) जताया है.

अंकिता ने ट्वीट कर लिखा- आज सच की जीत हुई और हम बेहद खुश हैं. उन्होंने लिखा- एक कदम जीत की और. आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर ख़ुशी की लहर सी दौड़ पड़ी है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

कोर्ट का फैसला सुन खुशी से झू’म उठे शेखर सुमन

जी हां पिछले काफी समय से लगातार सुशांत को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद किये हुए. अभिनेता शेखर सुमन आज ख़ुशी से ग’दग’द हो उठे हैं. सपोर्ट कोर्ट द्वारा बड़ा फैसला सुनाते हुए सुशांत मामले की जांच के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी. इस फैसले को सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठा है. तो वहीं शेखर ने भी ट्विटर पर एक पोस्ट कर ख़ुशी जताई।

Shekhar suman reacts on CBI Enquiry approval

शेखर ने एक GIF शेयर की जिसमे लोग कोर्ट का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- देश की जनता को बहुत बहुत शुभकामनाएं.. कोर्ट ने लोगों की आवाज सुनी। हम बहुत खुश हैं. यही नहीं इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.

सुशांत के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं शेखर

Shekhar suman angry on Rhea

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शेखर सुमन (Shekhar suman Demands Justice for Sushant) उन एक्टर्स में से एक हैं जो सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के बाद से ही केस को सीबीआई के हाथ में देने की मांग कर रहे थे। उनका मानना है कि एक्टर की मौ’त आ’त्मह’त्या नहीं बल्कि म’र्डर है। इसके साथ ही शेखर ने कई और ट्वीट किए और सुशांत के केस में जो सवाल सामने आ रहे हैं उनपर अपनी राय रखी। उनका मानना है कि एक्टर का केस पॉलि’टिकल मु’द्दा ज्यादा बनता जा रहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप सभी लोग देखिए आगे और क्या होता है, बस जो भी हो अच्छा हो और सुशांत को इं’साफ मिले। साथ ही उन्होंने # Arr’estRhea हैसटैग इस्तेमाल करते करते हुए उनकी गि’रफ्तारी की मांग की है.

कोर्ट ने सुनाया सुप्रीम फैसला, सीबीआई को दिए जांच के आदेश

SC Order CBI To Investigate SSR case Filmy Hungama Photo

महाराष्ट्र सरकार द्वारा बार बार अ’ड़ं’गा लगाया जाना काम नहीं आया. कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए मामले की जांच सीबीआई को करने के आदेश जारी कर दिए. कोर्ट ने रिया की याचिका को खा’रिज करते हुए केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ा झट’का लगा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान बेंच में चुनौ’ती भी दे सकती है.

रिपोट्स के मुताबिक, सुशांत केस में 11 अगस्त को सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुर’क्षि’त रख लिया था. सुनवाई कर रहे जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने सभी प’क्षों को अपनी द’ली’लों पर संक्षिप्त लिखित नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने की अनुमति दी थी. सभी पक्षों ने 13 अगस्त को अपना जवाब दाखिल कर दिया था. जिसके बाद आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी.

Leave a Comment