तब्लीगी जमात (Tablighi jamaat) की करतूतों के कारण अब देश में लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. इनके द्वारा की गई हरकतों से अब देश में खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है और कुछ ही दिनों में अब कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दिनों में तबलीगी जमात से जुड़े कोरोना के 647 मरीज सामने आए हैं। वहीं अब अनुभव सिन्हा (Anubhav sinha) ने भी इनपर गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है.
जाहिर है तब्लीगी जमात (Tablighi jamaat) के कई लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया जिसके बाद इनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं गाजियाबाद में वार्ड के अंदर इन लोगों द्वारा की गई हरकत से हर कोई शर्मशार रह गया.
तब्लीगी जमात की हरकतें देख भड़क उठे अनुभव सिन्हा
देश भर के लोगों में इन दिनों तब्लीगी जमात (Tablighi jamaat) के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. बताया जा रहा है कि, दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए इन लोगों में कई को कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद यह लोग वहीं सीमित न रह कर देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचे जिसके बाद हर तरफ कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों में इनके प्रति काफी गुस्सा नजर आ रहा है. इसी बीच अब फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav sinha) ने भी एक ट्वीट कर नाराजगी जताई है.
अनुभव ने लिखा-इस तबलीग़ ने हिंदुस्तान के मुसलमानों का जितना नुक़सान किया है वो नाक़ाबिले बयान है। जहालत की इंतिहा। अब भी सामने आके अस्पतालों से और प्रशासन से मिलके सहयोग करें सभी।