फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav sinha) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अनुभव भी उन निर्देशकों में से एक हैं जो फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. इसी बीच अब उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है जिसमे अनुभव ने बॉलीवुड के खांस (Khans of Bollywood) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
अनुभव बोले खांस का करियर क’भी ख’त्म नहीं हो सकते
जी हां अनुभव सिन्हा का एक ट्वीट (Anubhav Sinha Tweet) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. जिसमे उन्होंने बॉलीवुड के खांस (Khans of Bollywood) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने एक विधायक के बयान पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं बीस सालों से सुन रहा हूं की तीनों खानों का टाइम ख’त्म.” लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. यानि कि, वह यह कहना चाह रहे हैं कि, खांस का करियर कभी ख’त्म नहीं हो सकता है. वहीं अब अनुभव का यह बयान (Anubhav sinha Reacts on Khans of Bollywood) भी काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल आप पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राजस्थान पॉ’लिटिक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को वें’टिलेटर (AAP MLA raghav said Congress is on Vent’ilator) पर बता दिया। राघव ने कहा कि, न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है और न ही यह पार्टी कोई भविष्य तय कर सकती है. कांग्रेस का जो हाल है उसे जनता देख रही है. कांग्रेस वेंटिलेटर पर है. ऐसे में अब पार्टी को प्लाज्मा थै’रेपी भी नहीं बचा सकती है. इसपर अनुभव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे खां’स से कम्प्ये’र कर उनको जवाब दिया।