BJP के समर्थक माने जाने वाले अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, कहा-इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी जान बचाना है

कोरोना की दूसरी लहर से इस वक्त देश जूझ रहा है. अलग-अलग शहरों से बेहद हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं. कहीं लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान नजर आ रहे हैं. तो कहीं लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोगों का गुस्सा मोदी सरकार पर लगातार निकल रहा है. सोशल मीडिया पर आम इंसान से लेकर बड़े बड़े नेता और फिल्म स्टार्स भी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच अब अनुपम खेर (Anupam Kher angry on Modi Government) ने भी मोदी सरकार की आलोचना करते हुए बड़ी बात कह दी है. अब उनका यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग इसपर चर्चा कर रहे हैं.

आपको बता दें कि, अनुपम खेर मोदी सरकार के काफी बड़े प्रशसंक माने जाते हैं. लेकिन अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि, सरकार को इमेज बचाने से ज्यादा ध्यान लोगों की जान बचाने में करनी चाहिए।

मोदी सरकार पर बरसे अनुपम खेर
Image Credit: Google

दरअसल अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. यही नहीं उन्होंने कहा कि अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना ‘कई मामलों में वैध’ है। यह सब बातें उन्होंने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कही है.

अभिनेता ने कहा कि सरकार के लिए समय यह समझने का है कि छवि बनाने से ज्यादा जरूरी जीवन बचाना है। बता दें कि देश में चारों तरफ ऑक्सीजन से लेकर बेड के लिए हाहा’कार मचा है। एनडीटीवी को दिए गए इस इंटरव्यू में अनुपम (Anupam Kher angry on Modi Government) ने कहा कि सरकार से स्वास्थ्य सं’कट के प्रबंधन में कहीं न कहीं चूक हुई है. लेकिन दूसरे राजनीतिक दलों का इन खामियों का अपने हक में फायदा उठाना भी गलत है।

यह पूछे जाने पर कि सरकार के प्रयास अभी राहत देने की बजाय अपनी खुद की छवि एवं समझ को बनाने पर अधिक है. इस सवाल पर अभिनेता ने कहा कि सरकार के लिए आवश्यक है कि इस चुनौती का सामना करें और उन लोगों के लिए कुछ करें जिन्होंने उन्हें चुना है

पिछले दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में गंगा और अन्य नदियों में कई श’वों के मिलने की खबर भी सामने आई. इस हैरान करने वाले मामले का जिक्र करते हुए अनुपम ने कहा, ‘कई मामलों में आलोचना वैध है…कोई अमानवीय व्यक्ति ही नदियों में बहती ला’शों से प्रभावित नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन दूसरी पार्टियों का इसका अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करना, मेरे विचार में ठीक नहीं है।

विपक्षी नेताओं ने PM को लिखा पत्र
Image Credit: Google

अनुपम खेर का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=tYmwH_Ytvb8

उन्होंने आगे कहा- मेरे हिसाब से, लोगों के तौर पर हमें गुस्सा आना चाहिए। जो हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। कहीं न कहीं उनसे चूक हुई है। उनके लिए समझने का वक्त है कि छवि निर्माण से जरूरी और भी बहुत कुछ है।’

Leave a Comment