अनुपम खेर का अजीब बयान, बोले- स्वस्थ व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था के लिए हानि’कारक, क्योंकि..

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर बीते दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में थे. तो वहीं अब एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो की वजह से ख़बरों में आ गए हैं. दरअसल खेर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर जनता को ज्ञान दिया है. उन्होंने अर्थव्यवस्था, साइकल चलाने से लेकर पेट्रोल और अन्य चीजों पर अपनी राय व्यक्त की.

सोशल मीडिया पर अनुपम का यह वीडियो अब काफी चर्चा में है जिसपर जनता भी अपनी जमकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रही है.

Anupam kher Tweet Goes Viral

ऐसे में देर न करते हुए हम आपको बताते हैं कि खेर ने क्या क्या कहा है जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है.

गौरतलब है कि, अनुपम खेर अपने विचारों को बयान करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कुछ पुराने और सीनियर अभिनेता हैं जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अक्सर प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं.

Anupam Kher on India Economy

लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक ऐसी वीडियो शेयर किया है जो वाकई आपको हैरान देगा. इसको देखने के बाद लोग खेर की जमकर क्लास भी लगाते नजर आ रहे हैं और अब हर तरफ यह वायरल है.

जाहिर है देश में पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. कई लोग तो अब स्कूटर और अपनी कार छोड़ साइकल पर उतर आए हैं. वहीं अनपुम खेर ने अब इन लोगों पर तंज कसा है और ऐसे लोगों को अर्थवयवस्था के लिए हानि’कारक बता डाला.

जी हां, हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं- ‘साइकलिंग किसी भी देश की अर्थव्यव्साथा यानी कि GDP के लिए बेहद हानि’कारक है. यह हास्यप्रद लगता है, लेकिन ये सत्य है, क’टु सत्य है.

https://www.instagram.com/p/CcmPOo1lhEQ/?

एक साइकल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आप’दा है. क्योंकि वो गाड़ी नहीं खरीदता, लोन नहीं लेता, वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता. वो तेल नहीं खरीदता, वो गाड़ी की सर्विस नहीं करवाता वो पैसे देकर गाड़ी पार्क भी नहीं करवाता और तो और वो मोटा भी नहीं होता’.

इसके साथ वे अनुपम खेर कहते हैं की ‘यह सत्य है की एक स्वस्थ व्यक्ति अर्थवयवस्था के लिए बिल्कुल सही नहीं है. क्योंकि वो दवाइयां नहीं लेता क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं पड़ती.

वो अस्पताल नहीं जाता क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं पड़ती. वो डॉक्टर से नहीं मिलता क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं पड़ती. वो राष्ट्र की GDP में कोई योगदान नहीं दे रहा.

अब जनता यह देखने के बाद कहती नजर आ रही कि, खेर यह कहना चाहते हैं कि आप लोग बढ़ते तेल के दाम की फ़िक्र न करें और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान दें.

अनुपम की अब काफी आलोचना हो रही है और लोग क्लास लगा रहे. तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो अनुपम की बात से सहमत हैं.

हालांकि अनपुम खेर ने अपनी वीडियो के अंत में यह भी कहा कि, ‘यह एक व्यंग था. इसमें से कोई लोग इसे सीरियस मत लेना ये मत समझ लेना की ये साइकल वालों का मजाक बना रहा है, गरीबों का मजाक बना रहा है.

Leave a Comment