कार्तिक आर्यन के साथ फोटो शेयर कर अनुपम खेर ने की तारीफ, कहा- अब बॉलीवुड की दुनिया में..

Bhool Bhulaiyaa 2 की सक्सेस के बाद से मानों कार्तिक हर किसी के फेवरेट बन गए हों. बड़े बड़े फिल्म मेकर से लेकर एक्टर्स तक उनकी चर्चा करते नजर आ रहे हैं. जाहिर है इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म कार्तिक ने ही दी है. ऐसे में अब उनका स्टार पॉवर बढ़ना तो तय है ही. उन्होंने उस समय हिंदी सिनेमा को बड़ी फिल्म दी जब जरूरत थी.

इस बीच अनुपम खेर ने भी कार्तिक की तारीफ की है. दरअसल हाल ही में अनुपम खेर ने कार्तिक के साथ मुलाकात की है. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्तिक की तारीफ करते हुए बड़ी बात कह दी जो अब हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.

Kartik aryan success story

इसको देखकर फैन्स तो काफी खुश हो रहे. जाहिर है जहां एक तरफ बड़े बड़े स्टार्स की फिल्में इस साल असफल हो गई. लेकिन उधर कार्तिक ने अब तक की सबसे बड़ी फिल्म दे डाली जिसके करीब क्या उसके आधा भी कोई फिल्म नहीं कमा पा रही है.

ऐसे में कार्तिक लगातार चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच अब अनुपम खेर ने कार्तिक के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है. यही नहीं साथ में जो कैप्शन लिखा वो ज्यादा दिलचस्प है.

Anupam Kher Call kartik superstar

उन्होंने लिखा, ‘वक्त बदल गया है, लोगों का टेस्ट बदल गया है’. एक एक्टर सुपरस्टार कहने का पैमाना उनकी फिल्मों से की गई कमाई पर निर्भर करता है तो मैं आप सभी के साथ दो सुपरस्टार की एक तस्वीर शेयर कर रहा हूं.’

‘मेरी फिल्म ‘कश्मीर फाइल’ ने दुनिया भर में 350 करोड़ कमाए और कार्तिक की ‘भूल भुलैया-2′ ने लगभग 250 करोड़ कमाए.’ ‘ समय बदल रहा है और दर्शकों की पसंद और व्यवस्था भी बदल रही है. किसने सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब मेरी फिल्म 350 करोड़ का बिजनेस करेगी.

खेर ने पोस्ट में लिखा- मैं बदलाव का स्वागत करता हूं. आशा है आप सब भी करेंगे. अनुपम ने आगे अपने पोस्ट में कार्तिक से मुलाकात कर अपनी खुशी जताई है और लिखा, ‘हाल ही में कार्तिक से मिलकर बहुत खुशी हुई. वह यहां लंबे समय तक रहने वाले हैं.

Anupam kher Tweet Goes Viral

एक अभिनेता और एक सुपरस्टार दोनों के रूप में. मैं तो लगभग पिछले 40 से दौड़ रहा हूं और भी बहुत साल अभी दौड़ना है और कार्तिक जैसे नौ जवानों के साथ क’म्पी’ट करना है! जय हो.. अब यह पोस्ट काफी चर्चा में है और जनता भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रही है.

Leave a Comment