बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. इसकी वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म Uunchai जो ऊंचाइयां छू रही है. हालांकि इस फिम में अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी भी हैं. लंबे समय बाद इस फिल्म के जरिये राजश्री प्रोडक्शन अपना 75 वर्ष मना रही है. तो उधर अनुपम भी कुछ इंटरव्यू में अपनी फिल्म जर्नी को साझा कर रहे हैं.
इसी बीच हाल ही में उन्होंने पुराने दिनों को याद किया और कई खुलासे किये. 67 साल के अनुपम (Anupam Kher) को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 35 वर्ष हो चुके हैं. अनुपम इतने समय में 500 से भी अधिक फिल्म कर चुके हैं और यह अभी भी जारी है. अभिनेता कहते हैं कि मैं आगे भी अभी फिल्में करता रहूंगा क्योंकि इस काम में मुझे अच्छा लगता है.
जाहिर है साल 2022 तो अनुपम खेर के लिए काफी शानदार रहा है. वहीं अब हालिया रिलीज फिल्म Uunchai को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. तीन बुजुर्ग अभिनेताओं के साथ बनाई गई इस फिल्म में जीवन जीने का सही तरीका दिखाया गया है. जो बात दर्शकों के दिलों को छू रही है. यही वजह है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही. अनुपम बताते हैं कि, कुछ समय पहले तक जहां वह कम फिल्म कर पा रहे थे.
वहीं अब उनके पास अच्छी स्क्रिप्ट हैं और वह आगे अच्छी फिल्मों में काम करेंगे. इधर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने (Anupam Kher Reveal Journey) बातचीत में पुराने दिनों को याद किया. अभिनेता ने कर्ली टेल्स से बातचीत में कहा- एक समय ऐसा था कि वह रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने पर मजबूर थे. अनुपम बताते हैं कि एक 2 दिन नहीं बल्कि 27 दिन तक उन्होंने रेलवे टेशन पर सोकर अपना गुजारा किया. यह वक्त था जब अनुपम नए नए मुंबई फिल्मों में काम करने का सपना लेकर आये थे.
काफी समय तक रिश्तेदारों के यहां रहने के बाद फिर उन्होंने आत्मनिर्भर बनकर रेलवे स्टेशन को ही अपना घर बना लिया. वह किसी से मदद नहीं मांगते थे. अनुपम बताते हैं कि दरअसल उनके पिता एक सरकारी ऑफिस में क्लर्क थे, ऐसे में इतना पैसा नहीं हुआ करता था कि वह उनको दे सकतें. कई दिन तक दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां रहे फिर उन्होंने खुद पर निभर रहने का फैसला किया। दिन भर काम ढूंढते और रात में जाकर रेलवे स्टेशन पर सो जाते.
यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म देखने पहुंचे अनुपम खेर को नहीं मिली टिकट, बोले- यार मैंने इसमें काम किया है फिर भी..
इसी तरह से यह सिलसिला कई दिनों महीनों तक चला. फिर काम मिलने पर एक जगह किराये पर घर ले लिया. यही नहीं अभिनेता ने बताया कि, पढाई के दौरान भी वह स्कॉलरशिप के जरिये आगे बढे, अगर स्कॉलरशिप नहीं मिलती तो शायद उनकी 12वीं के बाद की पढाई भी नहीं हो पाती. हालांकि इसके बाद वह छोटे मोटे रोल कर नाटक से 500 रुपये तक कमा लिया करते थे. इसके बाद वह मुंबई में फिल्मों में काम करने का सपना लेकर आये जहां उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.