CAA के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में आज दिग्गज फिल्मकार अनुराग कश्यप भी शामिल हो गए. जी हां दिल्ली चुनाव के बाद आज अनुराग दिल्ली में जामिया और शाहीन बाग (Anurag joins Shaheen bagh) में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए. यहां आकर उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही. इस दौरान यहां पर अनुराग को देखकर और भीड़ इकठ्ठा भी हो गई.
शहीन बाग के प्रदर्शन में शामिल हुए अनुराग
अनुराग ने कहा यह लड़ाई शुरू हुई है और काफी लंबी चलेगी. वह कहते हैं कि, चुनाव के साथ ही यह खत्म नहीं होगी बल्कि आगे तक जारी (Anurag joins Shaheen bagh) रहेगी. आगे अनुराग कहते हैं- हमें धैर्य रखना होगा और हम तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक आप नहीं आते और हमारे दिलों में मौजूद सारे सवालों के जवाब हमें तसल्ली होने तक नहीं देते. हम आपकी हर बात नहीं मानेंगे.’ जामिया के छात्र कथित पुलिस कार्रवाई के मामलों के विरोध में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 फरवरी को पुलिसकर्मियों ने उनके गुप्तां’गों पर चोट पहुंचाई गई. लेकिन पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, जल्द आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
हमारी लड़ाई लंबी चलेगी
CAA के लागू होने से पहले और लागू होने के बाद अब भी इसको लेकर देश के कई शहरों में विरोध देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ लोग लगातार इसके विरोध में मोदी सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. इसमें अनुराग कश्यप काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और आज वह जामिया में खुद प्रदर्शन में शामिल हुए.
यहां पहुंचकर उन्होंने छात्रों की हौशलाअफजाई की, साथ ही कहा-पहले तो लग रहा था कि, हम मर गए हैं. लेकिन अब यहां आने के बाद मुझे लगा कि, हम जिंदा हैं. वह कहते हैं हमें विश्वास नहीं है कि गृह मंत्री क्या करते हैं. हमें इसमें विश्वास है कि आप क्या करते हैं. वहीं जो लोग कुछ नहीं कह रहे हैं वो आपकी चुप्पी में आपके साथ हैं. मैं सिर्फ दिल की बात कहता हूं. वो डरते हैं कि आप प्रवोक क्यों नहीं होते हो. उनको प्यार नहीं पता. उनको हिंसा की भाषा आती है. आप लोगों की हिम्मत देख मैं ट्विटर पर वापस आ गया.