यौ’न शो’षण के आरोप झे’ल रहे अनुराग कश्यप से जुडी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. तो वहीं फिल्म इंडस्ट्री में इस मामले को लेकर काफी हल’चल देखने को मिल रही है. इसी बीच अब अनुराग कश्यप (Anurag Kahsyap Also Face Me Too) से जुडी एक और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिनपर अभी शो’षण करने के आरोप लगे हैं वो अनुराग खुद भी एक समय पर शो’षण का शि’कार हो चुके हैं.
जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद अनुराग ने ही एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. इस खबर को पढ़कर आपको काफी है’रानी हो रही होगी जोकि लाजमी है. लेकिन अनुराग ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला।
अनुराग खुद भी हो चुके हैं शो’षण का शि’कार
जी हां अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौ’न शो’षण के आरो’पों का सामना कर रहे अनुराग (Anurag kashyap also face Me Too) भी एक समय पर इस पी’ड़ा को झेल चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में अनुराग ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने कहा था- ‘मैं करीब 11 साल तक शो’षित होता रहा. लेकिन अब मैं उस आदमी को मांफ कर चुका हूं. जिसने मेरा शो’षण किया। उस आदमी की उम्र 22 साल थी. मैं जब कई साल बाद उससे मिला तो उसे अपने किए पर अफ’सो’स था. वो सब भूल पाना मेरे लिए बहुत मु’श्कि’ल था. उस डि’प्रे’शन और त’ना’व की वजह से ही मैं मुंबई आया था. कल्कि ने मे’री डि’प्रे’शन से बाहर निकलने में काफी मदद की.’
जाहिर है अनुराग ने अपने ऊपर लगे सभी आरो’पों को सिरे से ख़ा’रिज कर दिया है और उन्हें बे’बु’नि’याद बताया। लेकिन सोशल मीडिया पर अनुराग की काफी आलो’चना हो रही है. तो वहीं कुछ स्टार्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं.
दो शादियां कर चुके हैं अनुराग
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप (Anurag kashyap Marriage) दो शादियां कर चुके हैं. उन्होंने साल 1997 में आरती बजाज से पहली शादी की थी. लेकिन दोनों का रि’श्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका और साल 2009 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. अनुराग और आरती की एक बेटी भी है. आरती से अलग होने के बाद अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से दूसरी शादी की. लेकिन ये शादी भी चल नहीं सकी और साल 2015 में दोनों अलग हो गए.
अनुराग कश्यप ने कहा न मैं ऐ’सा करता हूं और न ब’र्दा’शत करता
अनुराग इन आरो’पों से काफी भ’ड़’के हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने बहुद ही सधे हुए अंदाज में अपनी बात भी कह दी और आरोपों को बे’बु’नि’याद बताते हुए सफाई भी दे दी. अनुराग ने आगे एक अन्य ट्वीट में लिखा- मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ी’मत पे ब’र्दा’श्त करता हूँ । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी। वहीं अनुराग के यह ट्वीट अब काफी चर्चा में बने हुए हैं और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
अनुराग पर अभिनेत्री ने लगाए सं’गीन आरोप
अभिनेत्री ने ट्वीट के साथ एक तेलुगु न्यूज चैनल का लिं’क भी शेयर किया है. इस चैनल पर पायल का एक वीडियो चलाया जा रहा है. इस वीडियो में पायल अंग्रेजी में बात करते हुए अनुराग कश्यप पर ना सिर्फ यौ’न शो’षण के आरोप लगा रही हैं, बल्कि ये भी बता रही हैं कि अनुराग ने उनसे क’ई भ’द्दी बातें भी कही थीं. जिस पर पायल ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि- ‘मैं ऐसी बातों से अस’हज महसूस कर रही हूं’. वहीं अब हर कोई अनुराग को ख’री ख’री सुना रहा है और तुरंत गिर’फ्तार किये जानें की मांग कर रहा है.
अनुराग ने आरोप बताये बे’बुनि’याद
अभिनेत्री द्वारा लगाए गए जब’रद’स्ती करने के आरोप लगने पर अब अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. अनुराग (Anurag Kashyap Open up on Me Too Case) ने अभिनेत्री के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया। अनुराग ने एक के बाद कई ट्वीट किये हैं और बड़ी बात कही.
अनुराग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औ’रत होते हुए दूसरी औ’रतों को भी सं’ग घ’सी’ट लिया। थोड़ी तो म’र्या’दा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बे’बु’नि’याद हैं।
अनुराग अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं- अभी तो बहुत आ’क्र’मण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से ती’र छो’ड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।