बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की छा’पेमा’री हुई. अधिकारी अभी भी जांच कर रहे हैं और इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके बाद इन दोनों (Anurag kashyap and Taapsee) की मु’श्कि’लें बढ़ना तय है. दरअसल जांच के दौरान अधिकारियों को बड़ी टैक्स चो’री की बात पता लगी है जिसके बाद कुछ बैंक अकाउंट को भी फ्री’ज किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम ने अनुराग और तापसी के व्हाट्सएप चैट को भी क’ब्जे में लिया है साथ ही ईमेल की भी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दोनों स्टार्स से कई घंटों तक पूछताछ की है. इसके बाद एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. यह पता चला है कि एक लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपनी एक्चुअल बॉक्स ऑफिस इनकम के मुकाबले कमाई को कम दिखाया। ऐसा कहा जा रहा है कि, ये गड़बड़ी करीब 300 करोड़ की है। प्रोडक्शन हाउस इसका हिसाब नहीं दे पाया।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, अधिकारियों ने जांच में पाया है कि, एक प्रोडक्शन हाउस ने शेयर ट्रांजैक्शंस में शेयरों का अंडर वैल्यूएशन किया। लेनदेन में भी गड़बड़ी की। ये पूरा मामला 350 करोड़ रुपए की टैक्स चो’री का है। इसकी आगे जांच की जा रही है। वहीं एक एक्ट्रेस के ठिकानों पर छा’पों के दौरान 5 करोड़ के कैश लेनदेन की रसीदें मिलीं। इसकी जांच की जा रही है।
लीडिंग प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के ठिकानों पर छा’पे के दौरान फ’र्जी खर्च के सबूत मिले। इस दौरान 20 करोड़ की टैक्स चो’री का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस के खिलाफ भी इसी तरह के सबूत मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। ऐसे में इन सब खुलासों से अब इन स्टार्स की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. बहरहाल अभी पूरे मामले में जांच जारी है और देखना होगा कि, आगे अब क्या होता है. साथ ही अधिकारी आगे क्या खुलासे करने वाले हैं.
जाहिर है IT की टीम ने गुरुवार को अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की। बताया गया कि, इस दौरान उनके घर और दफ्तर से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर ज’ब्त किए गए हैं। दोनों की वॉट्सऐप चैट का बैकअप भी लिया गया है। जांच चलने तक अलग-अलग लोगों के 7 बैंक लॉकर्स के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के 4 अकाउंट्स फ्री’ज कर दिए गए हैं।