फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक अनुराग कश्यप लंबे समय बाद चर्चा में आये है. दरअसल वह एक बा’र फिर से एक धां’सू और अलग फिल्म लेकर सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर वह इन दिनों प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने फिल्मों के असफल होने और बॉय कॉ’ट ट्रेंड पर खुलकर बोला, जाहिर है वह तो वैसे भी हमेशा से बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
ऐसे में अब जब उनसे यह सवाल किया गया तो उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया जो अब हर तरफ चर्चा में आ गया है. गौरतलब है कि अनुराग खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह काफी शांत से थे.

अब उनकी फिल्म आ रही है जिसमे तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं. इस बीच बॉलीवुड के असफल होने और साउथ के सफल होने की काफी चर्चा हो रही. ऐसे में इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप से भी इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई.
दरअसल हुआ यूं कि, अनुराग कश्यप तापसी पन्नू के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. अनुराग को सुनना और उनकी फिल्में देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं.

इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर ने हिंदी फिल्मों के न चलने पर दिलचस्प बयान दिया है. उन्होंने इसके बा’रे में अच्छी तरीके से समझाया भी है जो अब हर तरफ चर्चा में है और लोग उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
अनुराग ने इंटरव्यू के दौरान साउथ और हिंदी फिल्मों को लेकर भी तुलना की. अनुराग ने कहा कि जितना बताया जा रहा है स्थिति उतनी गं’भी’र नहीं है. फिल्म निर्माता केवल मीडिया में बनाई जा रही कहानी से ड’र महसूस कर रहे हैं. उनको ड’रा’या जा रहा है, क्योंकि कुछ लोग इसे खरीद लेते हैं और दूसरे नहीं.

वह आगे कहते हैं- बॉलीवुड में हर तरीके की फिल्में बनाई जा रही हैं और बड़ी फिल्मों को लेकर सिर्फ धारणाएं बनाई जा रही हैं. अनुराग ने आगे कहा कि लोगों को कैसे पता कि साउथ की सभी फिल्में चल रही हैं.
उनको पता ही नहीं होगा कि पिछले हफ्ते वहां कौन सी फिल्म रिलीज हुई क्योंकि वहां भी यही हाल है, यही नहीं फिल्म मेकर आगे कहते हैं कि, असल बात तो यह है कि आज देश में लोगों के पास फिल्म देखने के पैसे ही नहीं हैं. यहां पनीर पर तो GST लगा हुआ है.
जब लोग खाने पी’ने की चीजों पर जीएसटी देंगे तो उससे ध्यान हटाने के लिए ये बाय’ कॉ’ट का गेम चल रहा है. बाकि कुछ भी नहीं, जरुरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह सब चीज लाइ जाती है और यह लगातार होता रहेगा.
बहरहाल यह एक तरह से कहना भी सही है कि, पिछले 6 8 महीने में सिर्फ 3 साउथ की वो भी बहुत बड़ी फिल्में ही चली है. लेकिन धा’र’णा ऐसी बन गई है कि हर साउथ फिल्म चल रही है, जोकि सच नहीं है. साउथ की कई फ़िल्में साउथ में भी नहीं चल पा रही हैं.

इनमे सबसे बड़ा उदाहरण RRR वाले स्टार राम चरण की फिल्म ‘आचार्य’ भी शामिल है. जो असफल साबित हुई है. हालांकि इधर हिंदी में कई बड़े स्टार्स की फिल्म नहीं चल पाई हैं यह भी एक सच है. लेकिन आलिया, कार्तिक आर्यन और मल्टी स्टारर ‘Jug Jug Jeeyo व Ek विलेन चल गई.