एनिमल फिल्म से धूम मचा चुके बॉबी देओल अब हर तरफ छाए हुए हैं. हर डायरेक्टर अब बॉबी को अपनी फिल्म में लेना चाह रहा है. एनिमल में उनका जो रोल था उसके एक भी डायलॉग नहीं थे, लेकिन फिर भी ऐसा कहर ढाया है की उनके पास एक के बाद एक नई फिल्म का ऑफर रखा है. इस बीच अब तो सबसे दिग्गज और थ्रिलर के बादशाह अनुराग कश्यप ने उनके साथ फिल्म बनाने की तयारी कर ली है.
बॉबी देओल के साथ अनुराग बनाएंगे वासेपुर जैसी फिल्म?
जी हां बॉबी देओल का नाम वैसे तो इन दिनों छाया ही रहता है. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह बेहद दिलचस्प है. ऐसी चर्चा शुरू हो गई है की दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अब बॉबी देओल के साथ एक बेहद दमदार फिल्म बनाने का निर्णय कर लिया है. वो इस फिल्म में बॉबी के साथ धूम मचाने कई साल बाद वापस आ रहे हैं.
जाहिर है अनुराग की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर आज भी हर किसी के दिलों दिमाग में बसी है. उनके फिल्मों के डायलॉग से लेकर कहानी हर किसी को एंटरटेन कर देती है जो व्यक्ति कभी भी भुला नहीं पाता है. अब उन्होंने बॉबी के साथ फिल्म का प्लान किया है तो आप इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा लगा सकते हैं. फिलहाल अभी इसपर कोई ओफिश्यल अपडेट नहीं आया है. लेकिन इस चर्चा ने ही फेन्स को झूमा दिया है.
यह भी पढ़ें: रणबीर और यश की Ramayana Movie में Bobby Deol की एंट्री हो गई? जानिये कौन सा किरदार निभाएंगे अभिनेता
बॉबी देओल अपकमिंग फिल्म
बात करें बॉबी की तो वह दो मेगा फिल्म में नजर आएंगे. पहली है रणबीर कपूर की रामायण जिसमे वह कुम्भकरण बने हैं. इसके साथ ही अब वह यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स में आलिया के अगेंस्ट इंटेगनिस्ट बनकर धमाल मचाएंगे. यही नहीं साऊथ में वो Kanguva में सूर्या के साथ आ रहे हैं. इसके अलावा भी दो तीन फिल्म लाइनअप में हैं.