लॉक डाउन के बाद से अलग-अलग जगह पर लोग फंसे हुए हैं. इसी बीच अब योगी सरकार ने आदेश जारी किया है और दूसरे शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को वापस लाने के लिए पहल की है. बता दें की इससे पहले सीएम योगी (CM Yogi) कोटा में फंसे छात्रों को भी वापस ला चुके हैं. इस पहल को लेकर अब अनुराग कश्यप ने भी योगी सरकार की सराहना (Anurag kashyap praise CM Yogi) कर दी है. जिसके बाद अब अनुराग का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है.
मजदूरों को वापस लाने की बात पर अनुराग ने की योगी सरकार की सराहना
कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए किये गए लॉक डाउन के बाद से कई लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई. लेकिन सरकार के साथ ही फ़िल्मी सितारे और आम लोग एक साथ आकर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. हालांकि अभी भी कई जगहों पर मजदूरों के पास मदद नहीं पहुंच पा रही है. इसी बीच अब प्रदेश की योगी सरकार (yogi Government) ने बड़ा एलान किया और लॉक डाउन के बीच अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों (Migrant Workers) को वापस लाये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा-जो मजदूर क्वारंटाइन का समय पूरा कर चुके हैं उन सभी को वापस लाया जायेगा।
वहीं अब सीएम योगी की इस पहल और एलान के बाद हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक जो अक्सर मोदी सरकार और योगी सरकार की आलोचना करते रहते हैं उन्होंने भी जमकर तारीफ की है. जी हां अनुराग कश्यप (Anurag kashyap tweet) ने ट्वीट कर सीएम योगी की इस पहल की सराहना की और कहा यह काफी अच्छी पहल है. वहीं अब अनुराग का यह ट्वीट (Anurag kashyap praise CM Yogi) काफी वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं.