अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों चर्चा में हैं. राजनीतिक मुद्दों पर मुखर बोलने वाले अनुराग (Anurag kashyap) ने अब कंगना पर नि’शा’ना साधा, साथ ही उनको शेरनी भी बताया। अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर यह क्या माजरा है.
तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर क्यों अनुराग ने कंगना को शेरनी कहा और किस बात को लेकर कंगना पर प्रतिक्रिया दी है.
अनुराग ने कंगना पर साधा नि’शाना
गौरतलब है कि, कंगना अक्सर खुलकर बोलती हैं. इसके चलते कई बार उनकी लोगों से जुबा’नी जं’ग हो जाती है. अब हाल ही में उन्होंने लोगों को खुला चैलेंज दिया था, जिसके बाद अनुराग कश्यप ने उनपर पल’टवा’र किया।
कंगना के एक ट्वीट पर अनुराग ने लिखा, “बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका . तू ना चार-पांच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बां’का नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का . जा शे’रनी. जय हिंद .“ वहीं अब अनुराग का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है.
कंगना ने कहा- इतने मंदबुद्धि कबसे हो गए अनुराग जी
तो उधर अनुराग (Anurag Kashyap) के इस ट्वीट पर कंगना ने भी पल’टवा’र किया। उन्होंने लिखा, “ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ऑलंपिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए हा हा हा.. यह सब कोई बी ग्रे’ड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मे’टफ़ॉ’र्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मं’दबु’द्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे.” कंगना ने भी बड़े ही सधे अंदाज में अनुराग को जवाब दिया। लेकिन यह ब’ह’स बस इतने पर ही नहीं रुकी और इसके बाद वा’र पल’टवा’र का दौर चलता रहा.
कंगना और अनुराग के बीच छि’ड़ी ब’हस
आपको बता दें कि, आखिर इस ब’हस की शुरूआत कब हुई. दरअसल कंगना ने लोगों को चेता’वनी देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, “मैं एक क्ष’त्रा’णी हूं. सर क’टा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं किया और न कभी करूंगी! जय हिंद .“
इसके बाद अनुराग ने ट्वीट कर चीन पर चढ़ने की बात कही और यह बहस का सिलसिला शुरू हो गया. तो फिर कंगना के करारे जवाब के बाद अनुराग ने फिर लिखा- “ते’री ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन. हर कही बात भी metaphor है. हर इ’ल्ज़ा’म metaphor है. इतना metaphor दे मा’रा है तुमने Twitter पे कि जनता, बेरोज़गारी generator को तुम्हारा डायलॉग राइटर कहने लग गयी है. जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो.