अनुराग कश्यप बोले मैं- फिल्म के बैन के खिलाफ हूं, लेकिन केरल स्टोरी एक प्रोपोगेंडा फिल्म है क्योंकि..

अनुराग कश्यप अपनी दमदार फिल्मों के साथ ही बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं. हाल में उन्हें जहां कांस फेस्टिवल में स्टेंडिंग ओवेशन मिला, तो वहीं अब उन्होंने एक फिल्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी है. दरअसल अनुराग ने केरला स्टोरी फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी बात रखी जो अब चर्चा में आ गई है. जाहिर है केरल स्टोरी इन दिनों काफी चर्चा में बनी है, प्रधानमंत्री से लेकर बड़े बड़े भाजपा नेता इसका जिक्र करते नजर आये हैं.

ऐसे में यह फिल्म जनता के बीच काफी चर्चा में आ गई. इसी वजह से फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी काफी कमाल कर रही है. लेकिन फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिला है. फिल्म के बैन होने तक की बात सामने आ गई थी. इसी बात को लेकर अब अनुराग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा- देखिये मैं किसी भी फिल्म के बैन के खिलाफ हूं, लेकिन फिल्म या तो फिक्शन हो या असली मुद्दों पर आधारित हो. कोई भी फिल्म समाज में नफरत फैलाने वाली न हो, या फिर उसे प्रोपोगैंडा के तहत बढ़ावा दिया जाये. अनुराग कहते हैं कि केरल स्टोरी एक प्रपोगेंडा फिल्म है.

यह भी पढ़ें: कांस में अनुराग कश्यप का दिखा जलवा, हॉल में बैठे लोगों ने खड़े होकर किया उनको सलाम.. देखें वीडयो

निर्देशक आगे कहते हैं- आज के दौर में फिल्म का राजनीति से दूर रखना बड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन यह प्रोपेगैंडा मूवी है. यह राजनीतिक है. मैं ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाना चाहूंगा जो किसी प्रोपेगैंडा फिल्म का काउंटर लगे. मैं फिल्ममेकर के तौर पर एक्टिविस्ट की तरह साउंड नहीं करना चाहता. मैं सिनेमा बना रहा हूं. सिनेमा सच पर आधारित होना चाहिए.’ अब अनुराग का यह बयान भी चर्चा में आ गया है और हमेशा की तरह लोग उनकी आलोचना करने लगे.

बता दें कि इससे पहले दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी इस फिल्म पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने भी इसे प्रोपोगैंडा फिल्म बताया था और कहा कि कोई भी ऐसी फिल्म नहीं बनानी चाहिए जो समाज में दूरिया बढ़ाये. इसके अलावा भी फिल्म को लेकर कई लोग अपने बयान दे चुके हैं. लेकिन विवादों के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जारी है और 200 करोड़ से अधिक कमाई दर्ज कर चुकी.

Leave a Comment