कंगना एक बार फिर अपने धा’कड़ अंदाज में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कई हैरान करने वाले खुला’से किये। साथ ही कई लोगों पर गं’भीर आरोप लगाए। उनके बयानों को सुनकर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap Reacts on Kangana statement) काफी गु’स्से में नजर आ रहे हैं.
अनुराग ने एक के एक कई ट्वीट कर कंगना पर अपनी नारा’जगी जताई है. साथ ही कहा कि, अब कंगना बहुत बोल रही है.
कंगना बहुत बोल रही है यह अब मुझे ब’र्दाश्त नहीं हो रही
जी हां बॉलीवुड की क्वीन कंगना के अंदाज़ से अनुयराग कश्यप (Anurag Kashyap Reacts on Kangana Statement) ख’फा नजर आ रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके हाल में किये गए कुछ ट्वीट कश्यप का गु’स्सा जाहिर कर रहे हैं. अनुराग ने लिखा, “कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को ख’त्म कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या ब’कवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है. इन सब का अं’त यहीं होगा. और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे ब’र्दाश्त नहीं हो रही है. बा’क़ी बोलें ना बोलें मैं बोलूँगा कंगना, बहुत हो गया. और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इ’स्तेमा’ल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गा’ली ब’कनी है बको.”
यही नहीं अनुराग कश्यप ने यह भी खु’लासा किया कि अब वो कंगना को पर्सनल मैसेज नहीं भेजते हैं. एक साल पहले अनुराग ने कंगना को कुछ मैसेज भेजा था जिसके बाद कंगना ने उसे ट्विटर पर डाल दिया और इसके बाद से ही डायरेक्टर ने मैसेज करना बंद कर दिया.