कंगना के बयानों को सुनकर अनुराग कश्यप (Anurag kashyap On Kangana) काफी गु’स्से में नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि, कंगना के बयानों से अनुराग काफी ख’फा हुए हैं जो उनके हालिया ट्वीट्स में साफ नजर आ रहा है, कश्यप ने कुछ ट्वीट कर कंगना पर अपनी नारा’जगी जताई है और उन्हें सं’भल जाने की न’सीहत दे डाली है.
कंगना अब तुम सं’भल जाओ, तुम्हारा कोई इस्ते’माल कर रहा है
बॉलीवुड की क्वीन कंगना के अंदाज़ से अनुयराग कश्यप (Anurag kashyap Takes On kangana) ख’फा नजर आ रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके हाल में किये गए कुछ ट्वीट कश्यप का गु’स्सा जाहिर कर रहे हैं. अनुराग ने लिखा, “कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को ख’त्म कर रहें हैं. मुझे और कुछ नहीं कहना है. क्या ब’कवास कर रही है? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है. इन सब का अं’त यहीं होगा. और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे ब’र्दाश्त नहीं हो रही है.
कश्यप अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, बा’क़ी बोलें ना बोलें मैं बोलूँगा कंगना, बहुत हो गया. और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इ’स्तेमा’ल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है. बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गा’ली ब’कनी है बको.”