शिवसेना के साथ शुरू हुई जुबा’नी जं’ग अब फिल्म इंडस्ट्री के लोगों तक पहुंच गई है. पहले जया बच्चन और अब अनुराग कश्यप (Anurag kashyap Takes on Kangana) से कंगना की बह’स हो गई. यह सब कुछ सोशल मीडिया पर हुआ जिसको लाखों लोग पढ़ रहे थे. कंगना के एक ट्वीट पर तंज क’स्ते हुए अनुराग ने कहा- बहन तू ही असली मणिकर्णिका है. एक काम कर जा चीन पर चढ़ा’ई कर दे. वह बहुत उछल रहा है.
बस फिर क्या था अनुराग के इस ट्वीट पर कंगना (Anurag kashyap vs Kangana) ने भी करा’रा जवाब दिया और अब हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
अनुराग ने कंगना पर साधा नि’शाना
गौरतलब है कि, कंगना अक्सर खुलकर बोलती हैं. इसके चलते कई बार उनकी लोगों से जुबा’नी जं’ग हो जाती है. अब हाल ही में उन्होंने लोगों को खुला चैलेंज दिया था, जिसके बाद अनुराग कश्यप (Anurag kashyap takes on Kangana) ने उनपर पल’टवा’र किया।
कंगना के एक ट्वीट पर अनुराग ने लिखा, “बस एक तू ही है बहन – इकलौती मणिकर्णिका . तू ना चार-पांच को ले के चढ़ जा चीन पे. देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं. दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बां’का नहीं कर सकता. तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस LAC का . जा शे’रनी. जय हिंद .“ वहीं अब अनुराग का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है.
कंगना ने कहा- इतने मं’दबु’द्धि कबसे हो गए अनुराग जी
तो उधर अनुराग के इस ट्वीट पर कंगना ने भी पल’टवा’र किया। उन्होंने लिखा, “ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ऑलंपिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए हा हा हा.. यह सब कोई बी ग्रे’ड फ़िल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मे’टफ़ॉ’र्ज़ को लिटरली लेने लगे, इतने मं’दबु’द्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे.”
कंगना ने भी बड़े ही सधे अंदाज में अनुराग को जवाब दिया। लेकिन यह बहस बस इतने पर ही नहीं रुकी और इसके बाद वा’र पल’टवा’र का दौर चलता रहा.
कंगना और अनुराग के बीच छि’ड़ी ब’हस
आपको बता दें कि, आखिर इस ब’हस की शुरूआत कब हुई. दरअसल कंगना ने लोगों को चेता’वनी देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. कंगना ने ट्वीट कर लिखा था, “मैं एक क्ष’त्रा’णी हूं. सर क’टा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ कभी समझौता नहीं किया और न कभी करूंगी! जय हिंद .“
इसके बाद अनुराग ने ट्वीट कर चीन पर चढ़ने की बात कही और यह बहस का सिलसिला शुरू हो गया. तो फिर कंगना के करारे जवाब के बाद अनुराग ने फिर लिखा- “ते’री ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन. हर कही बात भी metaphor है. हर इ’ल्ज़ा’म metaphor है. इतना metaphor दे मा’रा है तुमने Twitter पे कि जनता, बेरोज़गारी generator को तुम्हारा डायलॉग राइटर कहने लग गयी है. जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो.