विरूष्का की जोड़ी अक्सर चर्चा में रहती है. ऐसे में जब आईपीएल चल रहा हो तो कई मौके आते हैं जब अनुष्का अपने पति के लिए जमकर चीयर करती नजर आती हैं. हाल ही में खेले गए गुजरात टाइटन और बैंगलोर के बीच मुकाबले में एक ऐसा ही पल देखने को मिला. दरअसल हूं यूं कि जब विराट कोहली ने यह शानदार मैच खेलते हुए अपना अर्ध शतक लगाया.
कई मैचों के बाद विराट का बल्ला चला तो मैदान में उपस्थित अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अनुष्का ने जिस तरह से विराट के फिफ्टी लगते ही मैदान में खुशी मनाई वह अब हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. अनुष्का का खुशी से झूमना अब फैन्स को भी पसंद आ रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
आपको बता दें कि, कोहली का आईपीएल 2022 में 15 पारियों में यह पहला अर्धशतक है. उन्होंने अपना पचासा 45 गेंदों पर पूरा किया.
लंबे समय बाद विराट के बल्ले से अर्धशतक निकलता देखकर स्टेडियम में मौजूद पत्नी अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी. विराट का आईपीएल में ओवरऑल यह 43वां अर्धशतक है.
बीते दिन खेले गए मुकाबले में काफी दिलचस्प मोमेंट देखने को मिले. एक तरफ विराट की फिफ्टी लगी, तो दूसरी तरफ गुजरात टायटन्स के राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में जो कमाल किया उसने हर किसी का दिल जीत लिया.
जी हां इस दिलचस्प मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार तो हो गई, लेकिन 33 वर्षीय विराट कोहली ने आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
कोहली की इस पारी को देखकर स्टैंड में मौजूद पत्नी अनुष्का शर्मा ने खड़े होकर जोर से जोर से चि’ल्ला’ना शुरू कर दिया.
अनुष्का के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी. वह लगातार ताली बजाते हुए अपने पति का हौसला अफजाई कर रही थीं और उनका यह अंदाज अब हर तरफ छाया हुआ है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह से अनुष्का ने मैदान में मौजूद होकर विराट के शानदार परफॉर्मेंस पर खुशी जाहिर की है. लेकिन इस बार का पल बेहद खास था. क्योंकि कई मैचों में भी विराट का बल्ला चल नहीं रहा था.
लेकिन जब चला तो पचासा हो गया और इसको देखते हुए अनुष्का झूम उठीं. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. विराट के इस अर्धशतक को देखकर कॉमेंटेटर भी खुश नजर आए.
आपको बता दें कि, इन दिनों भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन आईपीएल के सभी सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 217 मैचों की 209 ईनिंग्स में 6469 रन बनाए हैं.
कोहली ने आईपीएल में 5 शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं. कोहली के बाद शिखर धवन का नंबर है. धवन हालांकि काफी दूर हैं उन्होंने 200 ईनिंग्स में 6091 रन बनाए हैं.