शाहरुख़ ने पठान बनकर तो रणबीर ने एनिमल बनकर धमाल मचाया है. तो अब अगली ईद पर भाईजान सलमान खान सिकंदर बनकर बहुत बड़ा तूफ़ान उठाने आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने दमदार तैयारी की है जिसमे वह सलमान का अब तक का सबसे धाकड़ रोल परदे पर दिखाने वाले हैं. आइये बताते हैं क्या बाद तैयारी चल रही है और फिल्म कंब आएगी.
सिकंदर में दिखेगा सलमान का सबसे धांसू अंदाज
जी हां गजनी फिल्म बना चुके डायरेक्टर एआर मुरुगदास अब पहली बार सलमान के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही हर तरफ चर्चा में है और फैंस अभी से इसे महा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. इस बीच अब खबर सामने आई है की डायरेक्टर इस फिल्म में सलमान के रियल स्वैग और धाकड़ अंदाज को रील लाइफ में कैप्चर करके दिखाएँगे.
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इन्तजार.. इस दिन शुरू होगी Salman की सबसे बड़ी फिल्म Sikandar की शूटिंग, पढ़ें डिटेल
उनका मन्ना है की सलमान जो रियल लाइफ में ही इतने दमदार और दबंग अंदाज में दिखाई देते हैं. उसी लॉयल अंदाज को अब वो बड़े परदे पर उतारेंगे. जिसमे सलमान का धांसू अंदाज और स्टाइल देखने को मिलेगा. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं फिल्म कितनी बड़ी हलचल मचाएगी.
जब पहली बार वांटेड और दबंग फिल्म में सलमान का ओरिजिनल स्वैग और स्टाइल देखने को मिली थी तो उसने बॉक्स ऑफिस से लेकर देश के हर सिनेमा हॉल में फैंस को झूमा दिया था. अब यह फिल्म ईद 2025 पर आएगी जो पठान, एनिमल गदर सबका रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.