फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म के विवाद के बीच, अब इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज म्यूजिक कम्पोजर AR रेहमान (AR Rehman Expose Bollywood) ने एक बड़ा खुला’सा किया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर गं’भीर आरो’प लगाए हैं. साथ ही सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के पीछे इन लोगों की सा’जिश का भी पर्दा’फा’श किया और बताया कि, कैसे यह लोग काम में बाधा बनते हैं.
बॉलीवुड गैंग लोगों को आगे बढ़ने से रोकता है
जी हां इंडस्ट्री में जारी नेपो’टिज्म के वि’वाद के बीच अब बड़ा खुला’सा हुआ है. दिग्गज मयूजिक कंपोजर AR रेहमान ने बेहद चौं’काने (AR Rehman Expose Bollywood) वाली बात बताई है. उन्होंने इंडस्ट्री को ‘बॉलीवुड गैं’ग’ का नाम दिया और कई आरो’प लगाए हैं. रेहमान ने इन लोगों पर गुस्सा’ जाहिर करते हुए कहा कि, इस गैं’ग ने निर्देशक मुकेश छाबड़ा को इस तरह से भ’ड़का’या था कि वो एआर रहमान के पास जाएं ही नहीं. ऐसे में सुशांत की फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक न आ पाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वह कहते हैं यहां पर लोगों की कदर नहीं की जाती है और उनको आगे बढ़ने से रोका जाता है.
मेरे खिलाफ फैलाई गई अफवाह
दरअसल यह सब बातें रेहमान ने रेडियो मिर्ची के साथ एक साक्षात्कार के दौरान कहीं हैं. ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक से इस इंटरव्यू के दौरान हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई थी. इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में ‘अफ’वाह’ फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्मातओं के बीच ‘गल’तफहमी’ पैदा हो रही है. वह कहते हैं कि, बॉलीवुड में एक गैं’ग काम करता है जो लोगों को आगे बढ़ने से रोकता है. यह चीज मेरे साथ भी कई बार करने की कोशिश की गई.