अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लव लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वैसे तो अर्जुन ने कई फ़िल्में की हैं लेकिन वह इतने सफल अभिनेता नहीं बन सके. हालांकि अब वह अच्छी कहानियों वाली फ़िल्में कर रहे हैं और खुद में भी काफी बदलाव लाते नजर आये. जाहिर है शुरुआत दिनों में या फिल्मों में आने से पहले अर्जुन इतने फिट नहीं थे.
अर्जुन कपूर की पुरानी फोटो देखकर आपको हैरानी होगी कि आखिर इतने मोटे इंसान ने कैसे अपना वजन कम किया। तो आज हम आपको बताते हैं कि, कैसे अर्जुन 150 किलो से 90 किलो पर पहुंचे.
साल 2012 में शुरू किया फ़िल्मी करियर
मशहूर फिल्म मेकर्स बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर साल 2012 में फिल्म ‘इशकजादे’ से की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी.
साथ ही दरशकों ने अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद किया था. लेकिन इसके बाद से मानों अर्जुन दिशा भ’ट’क गए और कोई बड़ी हि’ट नहीं दे सके.
तो वहीं पिछले कुछ सालों से तो वह अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों को कई बार एक साथ लंच डेट और वैकशन पर स्पेशल टाइम एन्जॉय करते देखा गया है.
मलाइका से दोस्ती के बाद फिटनेस पर दे रहे खासा ध्यान
जी हां यह देखा गया है कि, मलाइका से दोस्ती के बाद से अर्जुन अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं. अब यह मलाइका उनको गाइड कर रही हैं या फिर वह खुद फिटनेस फ्रीक मलाइका को देखकर करने लगे हैं यह तो नहीं पता.
लेकिन अर्जुन अब मस्कुलर फिजीक बनाने में लगे हुए हैं. कुछ समय पहले तक तो ऐसी भी खबरें समाने आई थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं. बहरहाल उधर अर्जुन अब अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देने लगे हैं.
मलाइका से दोस्ती के बाद तो खुद में काफी बदलाव किया है और अक्सर जिम में एक्सरसाइज की फोटो शेयर करते हैं.
लेकिन इस बार अर्जुन ने अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं, दरअसल, उन्होंने बताया कि 16 साल की उम्र में उनका वजन 150 किलो तक पहुंच गया था जिसकी एक मुख्य कारण था.
16 साल की उम्र में 150 किलो के थे अर्जुन?
ऐसा कहा जाता है कि पिता बोनी कपूर और मां मोना शोरी के तलाक की खबर से वह चिंतित रहने लगे थे. इस वजह से वह ज्यादा खाने लगे थे, जिसका नतीजा यह हुआ की उनका वजन काफी अधिक बढ़ गया.
बता दें कि मोना शोरी बोनी कपूर की पहली पत्नी हैं जो साल 1996 में बोनी से अलग हो गई थीं. इनके दो बच्चे हैं अंशुला और अर्जुन कपूर. अंशुला फिल्म इंडस्ट्री से अलग रहती हैं वहीं अर्जुन अभिनेता हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने इस बात का खुलासा भी किया कि जब वह 16 साल के थे तब उनका वजन 150 किलो से भी अधिक था. जिसकी वजह से उन्हें अस्थ’मा भी हो गया था और वह ज्यादा लंबे समय तक भाग दौड़ नहीं कर पाते थे.
फास्ट फूड खाने से चढ़ गया था मोटापा
अर्जुन कपूर ने बताया, ‘जब मेरे माता-पिता अलग हुए तब मैंने खाने का आसरा ले लिया था. मुझे जरा भी तनाव महसूस होता तो में खाने की तरफ ही दौड़ता था.
बाद में यह मेरी एक आसानी से ना छूटने वाली आदत बन गई. मुझे खाना अच्छा लगने लगा, तब फास्ट फूड का कल्चर भारत में नया-नया आया था और उस समय मुझे कोई रोकने वाला नहीं था. मेरी मां भी यही कहती थीं कि यह तो खाने-पीने की उम्र है और देखते ही देखते मेरा वजन बढ़ता ही चला गया।’
बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए काफी मश’क्क’त की थी और सफल भी हो गए. आज उनकी गिनती फिट एंड फाइन कलाकारों में होती हैं.