अर्जुन कपूर का बड़ा खुलासा. बोले- मैं एक्टर बनना ही नहीं चाहता था, वो तो सलमान भाई ने..

बॉलीवुड के इशक’जा’दे अर्जुन कपूर इन दिनों चर्चा में हैं. वैसे तो वह अक्सर अपने लव लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं, लेकिन अब उनकी फिल्में भी आने वाली हैं जिसको लेकर वह ख़बरों में बने हैं. यही नहीं इसी बीच अब अर्जुन ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर ऐसी बात कह दी है जिसको सुनकर हर कोई दं’ग रह गया है. दरअसल अर्जुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे.

यही नहीं अर्जुन ने कहा कि मेरे एक्टिंग करने और फिल्म में काम करने के पीछे सलमान खान हैं. अब यह ब्यान सुनकर हर कोई हैरान रह गया है और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा.

Arjun Kapoor Reveal About His Carrier

गौरतलब है कि अर्जुन 37 वर्ष के हो गए हैं और इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह मलाइका के साथ पैरिस में हैं. यहां पर वह अपनी लेडी लव के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं और बेहद खास अंदाज में जन्मदिन मनाया. मलाइका और अर्जुन की खूबसूरत फोटोज भी सोशल Media पर हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं.

सलमान की वजह से बना एक्टर

तो इसी बीच अब अर्जुन ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर ऐसी बात कह दी जिससे हर कोई हैरान रह गया. साथ ही अब उनकी आलोचना भी कर रहा और कहा रहा है कि तभी तो आपकी फिल्में चलती नहीं हैं.

Salman make Arjun kapoor Hero

आपको बता दें कि अर्जुन की 3 फिल्में आने वाली हैं. इसी बीच अब उन्होंने एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हं’गा’मा के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि वह तो एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे. लेकिन सलमान खान की वजह से वह एक्टर बने.

जाहिर है अर्जुन ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म ‘इशक जा’दे’ से शुरू किया था. हालांकि बिना दिलचस्पी के भी उन्होंने इस फिल्म में काफी शानदार काम किया और दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया था. लेकिन अब अर्जुन ने यह बताया कि उन्हें कभी भी अपने पिता बोनी कपूर की फ़िल्म के साथ अपना फ़िल्मी करियर नहीं शुरू करना था.

Arjun Kapoor First Movie

अर्जुन कपूर बनना चाहते थे निर्देशक

जी हां अर्जुन ने खुलासा करते हुए बताया कि, मैं एक्टर कभी नहीं बनना चाहता था, मुझे फ़िल्म मेकिंग में काफी दिलचस्पी थी और मैं उसके लिए बहुत पै’श’नेट था, अर्जुन कहते हैं- मैं डायरेक्टर बनना चाहता था, इसके लिए मैंने पहलू सीखे भी.

लेकिन मुझे लगता है कि सलमान खान की वजह से मैं एक्टर बना. उन्होंने मुझसे कहा कि तुममें एक्टर बनने की कुछ खूबी है. उन्होंने मुझे मेरे अंदर वो दिखाया जो मुझे नहीं दिखा इसके बाद मैंने भी महसूस किया और उसके बाद मैंने अपना वजन कम किया. अर्जुन आगे कहते हैं- कभी-कभी कोई और आपकी उस खूबी को बताता है जो आप देख नहीं पाते हो. तो मेरे एक्टर बनने का सफ़र यहां से शुरू हुआ. इसके बाद मैंने एक्टिंग क्लासेस ली.”

मेरी फोटो देखकर आदित्य चोपड़ा ने कहा था यह हीरो नहीं बन सकता

अर्जुन ने आगे कहा कि, “मैं इस बात को लेकर बहुत क्लीयर था कि मैं अपना एक्टिंग डेब्यू अपने पिता की फिल्म के साथ नहीं करुंगा क्योंकि यह बहुत आसान रहेगा और कहीं न कहीं ये मेरे लिए भी अनफ़ेयर होगा.

इसके बाद मैंने आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म के लिए ऑडिशन दिया उन्होंने मेरी फोटो देखकर कहा कि ये तो Hero नहीं बन सकता इसे सपोर्टिंग रोल दे सकते हैं. हालांकि इसके बाद कुछ ऑडिशन हुए और उन्हें देखा कि इसमें और भी खूबियां हैं जिसके बाद मुझे पहली फिल्म मिल गए और यह सफल रही. इस फिल्म ने मुझे पहचान भी दिलाई और उसके बाद सिलसिला चलता रहा.

Leave a Comment