हिंदी सिनेमा के बाजीराव सिंघम फिर से लौटकर आ रहे हैं. उनके आने का इंतजार हर कोई कर रहा है. तो इसी बीच अब फिल्म के विलेन यानी अर्जुन कपूर का पहला लुक रोहित शेट्टी ने शेयर किया है. इस लुक को देखकर लोग कह रहे- यह तो काफी दमदार है. यानी इस बार अर्जुन विलेन बनकर बाजीराव को पटखनी देने आ रहे हैं और जनता का दिल भी जीत लेंगे.
सिंघम 3 से अर्जुन कपूर का पहला लुक हुआ रिलीज
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 इस साल रिलीज होनी है. इसकी चर्चा लगातार हो रही है. फिल्म में इस बार काफी बड़ा एक्शन और धांसू अंदाज देखने को मिलने वाला है. रोहित कई बार कह चुके हैं सिंघम 3 पहली वाली सिंघम से दस गुना बड़ी होने वाली है. यह बात फिल्म की स्टार कास्ट से तो पता चल रही है.
इसी बीच अब रोहित ने फिल्म के विलेन जोकि अर्जुन कपूर बने हैं उनका लुक शेयर किया है. अर्जुन की जो पोस्टर सामने आया है उसमे वह बड़े बड़े बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे. चेहरे पर खून और मुस्कान दोनों नजर आ रही है. रोहित ने इसे शेयर करते हुए लिखा- यह शैतान है.. तो वहीं अजय देवगन ने लिखा- इस तूफ़ान के लिए तैयार हो जाओ.
Singham ka villain! Feeling on top of the world being a part of hit-machine Rohit Shetty sir's cop universe! I promise you there will be mayhem 🚨💥😈#SinghamAgain#RohitShetty @RSPicturez @ADFFilms @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/H0tIxA25iV
— arjunk26 (@arjunk26) February 14, 2024
सिंघम 3 में रोल मिलने पर ख़ुशी से झूम रहे अर्जुन कपूर
जाहिर है फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह तीनों नजर आएंगे. इसके अलावा इनसे भिड़ने के लिए अर्जुन को लिया गया है जिनका पहला लुक तो दमदार लग रहा है. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी लेडी कॉप के रोल में नजर आएँगी. वहीं अर्जुन ने ख़ुशी जताते हुए कहा- इस फिल्म का हिस्सा बनकर दुनिया की सबसे ऊंचाई पर होने जैसा महसूस कर रहा हूँ.