Video: गुजरात की जनता से बोले केजरीवाल- हमें सिर्फ 5 साल दे दीजिये, BJP के 25 साल भूल जाएंगे

गुजरात नगर निगम में भले ही एक भी नगर निगम पर सफलता न मिली हो. लेकिन आप पार्टी ने सूरत में 27 सीट जीतकर एक नया बदलाव कर दिया है. इस जीत के बाद खुद केजरीवाल शुक्रवार को गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा करने पहुंचे। जनता द्वारा मिले समर्थन से गदगद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Appeal to Gujrat People) ने जनता का आभार जताया। साथ ही जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील भी की. केरीवाल ने कहा- आपने 25 साल भाजपा को दिये, अब आप लोग हमें सिर्फ 5 साल दे दीजिये।

केजरीवाल ने कहा- हम सिर्फ 5 साल में ही गुजरात की दिशा बदल देंगे। भाजपा वाले आप लोगों को अच्छी शिक्षा, फ्री बिजली नहीं दे पाए. लेकिन आप हमें एक मौका दें हम आपको बड़ा बदला करके दिखाएंगे।

गुजरात का विकास चाहते हैं तो चला दें झाड़ू

सूरत में रोड शो के बाद केजरीवाल ने एक सभा आयोजित की. इस दौरान केजरीवाल ने कहा- सूरत के लोगों ने हमारी पार्टी को हाथों-हाथ लिया है। यह जनता की तरफ से एक बदलाव का संदेश है जिससे हम काफी खुश हैं और आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.

इसके बाद उन्होंने जनता से एक और वादा किया और कहा कि, अगर हमारी सरकार अपने यहां बना दी तो हम आपको हर सुविधा देंगे। केजरीवाल ने कहा- आप हमें सिर्फ 5 साल दीजिये और गुजरात का विकास देखिये। अगर आप लोग बदलाव और विकास चाहते हैं तो इस बार झाड़ू चला दीजियेगा। हम 5 साल में ही जनता को दिल्ली की तरफ अच्छी शिक्षा, फ्री बिजली, पानी सब कुछ देंगे।

रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा- अब यहां का युवा रोजगार नहीं मांगेगा. वह खुद विधानसभा में जाएगा और नौकरी करेगा। आप आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है और हम सभी को विधानसभा भेजेंगे। आप लोग हमारा साथ दें, यहां का युवा खुद विधानसभा में पहुंचेगा और नई राजनीती करेगा।

बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1365288834628341761

भाजपा को 25 साल दिए, हमें सिर्फ 5 साल दे दीजिये- केजरीवाल

केजरीवाल भी जनता का आभार जताते नहीं थक रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ चर्चा की तथा शहर के अन्य कई गणमान्य लोगों के साथ भी चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव की संभावनाओं को टटोला। सौराष्ट्र की किसान परिवारों से संबंधित लोगों ने केजरीवाल को यहां हल भेंट करके प्रदेश के किसानों की ओर से उनका स्वागत किया।

गुजरात का विकास चाहते हैं तो चला दें झाड़ू

केजरीवाल ने रोड शो के बाद एक सभा को आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने जनता का पहले तो आभार जताया। इसके बाद उन्होंने कहा- यह जो लहर है यह आम आदमी की है और अब यहां की जनता बदलाव चाहती है. मैं आपसे वादा करता हूं आप लोग हमें सिर्फ 5 साल दे दीजिये, इसके बाद गुजरात की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे हम. सभी को फ्री बिजली, अच्छी शिक्षा मिलेगी।

Leave a Comment