गुजरात निकाय चुनाव: सूरत में मिली जीत के बाद केजरीवाल बोले- राज्य में नई राजनीति की शुरुआत हो गई

गुजरात नगर निगम चुनाव के लिए पूरे जोर शोर से जुटी अरविन्द केजरीवाल की पार्टी AAP ने गुजरात में कमाल कर दिखाया है. हालांकि पार्टी एक भी नगर निगम जीतने में सफल नहीं हुई है. सभी नगर निगमों पर भाजपा ने कब्ज़ा जमाया है, लेकिन सूरत में जनता ने पार्टी पर भरोसा जताया है. इस समर्थन से केजरीवाल (Arvind Kejriwal Thanks Gujrat People) काफी खुश हैं और वह जनता के स्पोर्ट से गदगद हो उठे.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, अब गुजरात में नई राजनीति की शुरुआत हो गई है. बता दें कि, सूरत में 27 सीटें जीतने के बाद केजरीवाल अब यहां पर रोड शो करने वाले हैं.

इस बात की जानकारी खुद आप पार्टी के ट्विटर हैंडल से दी गई है. दरअसल गुजरात निकाय चुनाव को लेकर आप नेता काफी जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे थे. इसका नतीजा यह हुआ कि, भले पार्टी एक भी नगर निगम अपने नाम न कर पाई हो. लेकिन सूरत में 27 सीटें जीत ली हैं. यहां 120 सीटों में से बीजेपी 93 और आप 27 सीटें जीतकर मुख्य विप’क्षी पार्टी बन गई है.

तो दूसरी तरफ बात करें कांग्रेस की तो उनका सूरत में खाता भी नहीं खुला. अब अरविंद केजरीवाल खुद लोगों 26 फरवरी को सूरत के लोगों को शुक्रिया कहने जाएंगे. सूरत की जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर आप को मुख्य विप’क्षी पार्टी बनाने में मदद की. तो वहीं इस समर्थन से केजरीवाल ख़ुशी से गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर गुजरात की जनता का आभार प्रकट किया।

साथ ही कहा कि, राज्य में नई राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. गुजरात ने एक नई राजनीति की शुरुआत की है. ईमानदार राजनीति काम की राजनीति अच्छे स्कूलों ,अस्पतालों की ,सस्ती और 24 घंटे बिजली की राजनीति. गुजरात के लोगों के साथ मिल कर हम सब गुजरात को संवारेंगे . मैं 26 को सूरत आ रहा हूं,व्यक्तिगत रूप से आपको धन्यवाद करने के लिए ,सूरत में मिलते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का शानदार प्रदर्शन हुआ है. मैं गुजरात के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. खासकर सूरत के लोगों का. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को हरा कर नई पार्टी आम आदमी पार्टी को प्रमुख विप’क्षी दल के रूप में ज़िम्मेदारी सौंपी है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं, हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभाएगा.

केरजीवाल का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1364448855190765571

पार्टी नेता संजय सिंह ने भी ख़ुशी जताई। उन्होंने लिखा- गुजरात की जनता भी दिल्ली की तरह बिजली पानी चिकित्सा शिक्षा का केजरीवाल माडल चाहती है आज की जीत का संदेश पूरे देश के लिये है और गुजरात की महान जनता को हार्दिक बधाई।

Leave a Comment