बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान की पॉपुलेरिटी के क्या ही कहने हैं. वह जहां हाथ रख देते हैं वही स्टार हो जाती है. सलमान का स्टारडम ही कुछ ऐसा है कि वह जिसका नाम ले देते हैं या किसी को स्पोर्ट कर देते हैं तो वो रातों रात बड़ा नाम बन जाता है. ऐसे में उनके पास कई कंपनियां विज्ञापन और ब्रैंड एम्बेस्डर बनाने के लिए भी अप्रोच करती रहती हैं. वह कई ब्रांड्स के चेहरे हैं. इसी बीच कुछ समय पहले भारत पे के फॉउंडर अशनीर भी उनके पास पहुंचे थे.
लेकिन इस दौरान अभिनेता की फीस सुनकर उनकी हालत टाइट हो गई थी. इस बात का खुलासा खुद अशनीर ने एक इवेंट के दौरान हाल ही में किया है. अब यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर प्रतिरक्रिया दे रहे.

गौरतलब है कि, सलमान इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हैं और उनके पास 30 से अधिक ब्रांड्स इस समय हैं. इंटरेनशनल कंपनियों से लेकर देशी ब्रांड्स सब जगह भाईजान का जलवा है. अब वह इतने बड़े सुपरस्टर हैं तो उनकी फीस भी तो काफी अधिक होगी.
ऐसे में कुछ समय पहले अशनीर भी अपनी कंपनी के लिए सलमान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने अभिनेता की टीम से सम्पर्क किया. लेकिन जब उन्हें फीस का पता चला तो उनके होश फा’ख्ता हो गए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतनी भी क्या फ़ीस थी जो उनको च’क्क’र आ गए.

साथ ही इसके बाद अशनीर ने मैनजर ने फीस कम करने को लेकर रिक्वेस्ट की जिसपर मैनेजर ने मजेदार जवाब दिया और कहा कि क्या आप सब्जी खरीदने आये हैं. हालांकि बाद में सलमान ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद फीस कम कर अशनीर को खुश कर दिया था.
दरअसल शा’र्क टैंक में बतौर जज नजर आ चुके भारत पे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर अभिनेता को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे. लेकिन ऐड का बजट कम होने के कारण वह सलमान खान के मैनेजर से उनकी फीस कम करने को बोल रहे थे. इस पर भाईजान के मैनेजर ने अशनीर ग्रोवर को कहा था कि क्या भाई भिं’डी खरीदने आए हो, जो इतना मोल भाव करोगे.

इस मामले का खुलासा बिजनेसमैन अशनीर ने हाल ही में एक कॉलेज के इवेंट में बताया. अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया. कोई सोच भी नहीं सकता था. तब मैं छोटी कंपनी था, मुझे रातभर में विश्वास बनाना था, तो मुझे लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं. अब सलमान की टीम को अप्रोच किया.
तो वो बोले की 7.5 करोड़ लगेंगे, तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि कंपनी का पूरा बजट 100 करोड़ है 7.5 उन्हें दूंगा, 1-2 करोड़ की ऐड बनेगा, फिर चलना भी तो है टीवी पर, तो मुझे 20 करोड़ का पं’गा लगा और 100 करोड़ मेरी जेब में हैं, अगला दौर होगा नहीं होगा मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने वो लिया पं’गा और मैं सलमान को बोला कम कर दो भाई, तो वो 4.5 में मान गए.’

बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/reel/Cf3hdsRjTFc/?
इवेंट के दौरान अशनीर ने आगे बताया, ‘एक समय में तो सलमान खान का मैनेजर मुझे कहने लगा कि सर आप भिं’डी खरीदने के लिए आए हो क्या? मैंने बोला है पैसे है ही नहीं दे नहीं सकता.’ सलमान खान के बारे में यह बात बताते हुए अशनीर ग्रोवर का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.