टीवी का सबसे विवा’दि’त शो बिग बॉस 14 शुरू हो गया है। शो के प्रीमियर के दौरान सलमान खान ने खूब म’स्ती की। इस दौरान एक ज्योतिषी (Astrologer tell salman about his marriage) आए थे जिनसे सलमान अपनी शादी को लेकर सवाल किया। इस दौरान ज्योतिषी ने जो जवाब दिया उसको सुनकर सलमान की आंखें खुल गई.
सलमान ज्योतिषी से पूछते हैं कि उनकी शादी कब होगी? जिस पर ज्योतिषी कहते हैं, अभी कोई संभावना नहीं है। इसके बाद सलमान उन्हें याद दिलाते हैं, 6 साल पहले आपने कहा था मेरी शादी होगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आगे ऐसा कोई योग नहीं बन रहा? ज्योतिषी कहते हैं, ‘नहीं…नहीं बिल्कुल चांस नहीं है’।
ज्योतिषी ने कहा- सलमान तुम्हारी शादी का कोई चांस ही नहीं है
गौरतलब है कि, सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. वहीं उनके फैन्स के साथ ही कई स्टार्स को भी उस दिन का इन्तजार है जब सलमान की शादी होगी. ऐसे में हाल ही में बिग बॉस के सेट पर एक ज्योतिषी आये थे. उनसे सलमान ने अपनी शादी (Astrologer tell salman about his marriage) को लेकर सवाल किया। जिसके बाद ज्योतिषी की बात सुनकर सलमान खान जोर-जोर से हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘अरे वाह, शादी के चांस ही ख’त्म’। इस दौरान सलमान ज्योतिषी से शो के पहले कंटेस्टेंट एजाज खान और दूसरी कंटेस्टेंट निक्की तंबोली के फ्यूचर के बारे में पूछा। ज्योतिषी कहते हैं कि एजाज काफी मासम और क्यूट लगते हैं। लेकिन निक्की काफी चालाक हैं।
निक्की ने शो में आकर खुद बताया कि वह रियल लाइफ में काफी बो’ल्ड और फ्रैं’क हैं। निक्की ने यह भी कहा, ‘मैं आ रही हूं सभी के दिलों के साथ खेलने के लिए’ वहीं निक्की जब बिग बॉस के घर में एंट्री लेती हैं तो हिना खान और गौहर खान उन्हें एक टास्क देती हैं कि, उन्हें सिद्धार्थ को रिझाना है। निक्की ने ये टास्क पूरा किया। वह सिद्धार्थ के बिल्कुल पीछे पड़ जाती हैं जिससे सिद्धार्थ भी घ’ब’रा जाते हैं। लेकिन जब निक्की टास्क पूरा कर लेती हैं. तो हिना और गौहर उनकी तारीफ करते हैं।
बिग बॉस को किया जाए बैन
एपिसोड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया. इसको देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं और फैमली शो होने के नाते ऐसी अ’श्ली’लता देख बैन किये जाने की मांग उठा दी. कई लोगों ने इस पर आप’त्ति जताते हुए शो को व’ल्ग’र और ची’प बता दिया है. ट्रो’ल्स बिग बॉस 14 को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- समय आ गया है कि बिग बॉस को बैन किया जाए. पिछले सीजन में हिं’सा को प्रमोट किया गया और इस बार व’ल्गै’रिटी को.
यूजर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर व’ल्गैरि’टी को ब’र्दा’श्त नहीं किया जाएगा. ये भी कहा कि एंटरटेन करने के और भी दूसरे तरीके होते हैं. ये टास्क एंटरटेनिंग नहीं ची’प लगा. बिग बॉस को श’र्म करने की बात भी कही गई. पिछले दो सीजन्स से लगातार ऐसी मांगें उठती दिखी हैं. कभी शो में कंटेस्टेंट्स के रोमांस पर तो कभी हिं’सा करने पर यूजर्स ने शो को बैन करने की मांग की. लेकिन एक दूसरा वर्ग भी है जिसे बिग बॉस के कंटेंट से खासा दिक्कत नहीं होती, वो शो से एंटरटेन होते हैं.
बिग बॉस हॉउस में रिया की होगी एंट्री?
सुशांत मामले को लेकर देश भर में जब’रद’स्त सुर्ख़ियों में आई रिया चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं कि, रिया जल्द ही बिग बॉस हॉउस (Rhea will Enter in Big Boss House) में ध’माके’दार एंट्री करने वाली हैं. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. हर कोई पहले से ही शो को बैन करने की मांग कर रहा है.
ऐसे में अब अगर रिया इस शो में नजर आती हैं तो शो के मेकर को काफी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. तो वहीं यह भी हो सकता है कि, शो की टीआरपी में एक बड़ी उछाल देखने को मिल जाए, बहरहाल अभी यह सिर्फ चर्चा ही है. इसपर न तो कलर्स चैनल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है और न ही बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से. ऐसे में अब इन्तजार और देखना होगा कि, सच में रिया बिग बॉस में नजर आएँगी।
सिद्धार्थ शुक्ला पर चढ़ गई फीमेल कंटेस्टेंट्स
शो में इस बार भी बो’ल्डने’स का त’ड़’का लगता हुआ नजर आ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कुछ कंटेस्टेंट आई हैं जो अपने हु’स्न के जलवे बिखेर रही हैं. वहीं हाल के एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को एक ऐसे पर्सनैलिटी के तौर पर दिखाया गया है जिसे लड़कियां रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शो के बॉ’यकॉ’ट की मांग उठ खड़ी हुई है.
दरअसल, एलिमिनेशन से बचने के लिए लड़कियों के एक टास्क दिया गया था जिसमें बिग बॉस ने लड़कियों को इ’म्यू’निटी पाने का एक मौका दिया. इस इम्युनिटी टास्क में लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉ’डी पर टै’टू बनवाना था और उन्हें इं’प्रेस करना था. ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से सेव कर सके. ऐसे में वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं. अपनी अदाओं का जलवा सिद्धार्थ पर दिखा रही हैं.