उत्तर प्रदेश में पीछले काफी समय से लगातार बाहुब’ली नेताओं और मा’फिया’ओं पर कार्रवाई जारी है. योगी सरकार के आदेश के बाद से यूपी पुलिस ता’बड़तो’ड़ ए’क्श’न में है और सबकी अवै’ध सम्पत्ति ज’मीदो’श की जा रही है. इस कड़ी में अब फिर से अतीक अहमद (Atique Ahmed Bank account seized) पर शि’कंजा कसा गया है. बताया जा रहा है कि, अतीक के 11 बैंक खाते सीज किये गए हैं जिनमे करोड़ों रुपये जमा थे.
वहीं अब उसके सहयोगियों और गु’र्गों के बैंक खातों पर पुलिस की नजर है. जांच कर रही पुलिस टीम ने अतीक अहमद के साथ काम करने वाले कई सक्रिय सदस्यों के बैंक खातों की जानकारी जुटाई है. पता किया गया है कि आखिरकार इन बैंकों में आने वाले पैसों का स्रोत क्या है?
बैंक अकाउंट में जमा अतीक के करोड़ों रुपये किये गए सी’ज
जाहिर है यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी कई बा’हुब’ली नेताओं पर ए’क्श’न लिया जा चुका है. अतीक अहमद से लेकर मुख्तार अंसारी पर लगातार पुलिस की नजर बनी हुई है और इनके अवैध बंगले और अन्य चीजें पकड़ी जा रही हैं. इस कड़ी में अब अतीक के करोड़ों रुपये सीज किये गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद के जानकारों के बैंक खातों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अब तक अतीक अहमद के खुद के 11 बैंक खाते प्रयागराज के जिला अधिकारी की अनुमति के बाद पुलिस ने सी’ज किए हैं.
इनमें से 7 प्रयागराज, 2 बलरामपुर, 1 खाता दिल्ली और एक खाता लखनऊ के बैंक में है. अतीक अहमद के जिन करीबियों के खिलाफ प्रशासन बैंक खातों को सी’ल करने की कार्रवाई करने जा रहा है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिन पर गैं’गस्ट’र एक्ट लगा हुआ है.
अतीक के गु’र्गों पर का’र्रवा’ई की हो रही तैयारी
अधिकारियों का यह भी कहना है कि अपराध के जरिये जमा की गई संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों के पास प्रशासन की रिपोर्ट भी भेजी जाएगी.
इस बीच, मुख्तार अंसारी पर और शि’कंजा कसते हुए करीबी मुन्ना सिंह ह’त्याकां’ड में आरो’पी रहे मा’फिया उमेश सिंह का करीब 300 टन कोयला ज’ब्त किया गया है. मऊ के जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने उमेश सिंह के कोल डिपो को सी’ज कर लिया था, और करीब 25 लाख रुपये की कीमत का 300 टन कोयला ज’ब्त किया है.
शराब मा’फिया पर ए’क्श’न
तो वहीं यूपी में दूसरे जिलों में का’र्रवा’ई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने फतेहपुर में माफिया अमरजीत सिंह की 45 लाख की संपत्ति कु’र्क कर दी.
जांच में यह कमाई अ’वै’ध पाई गई थी. दरअसल, अमरजीत का उस इलाके में नक’ली श’राब बनाने का बड़ा धं’धा चलाता है. उसके दो भाई पहले से ही श’राब मा’फिया घोषित हैं. अमरजीत सिंह के खिलाफ भी साल 2016 में गैं’गस्ट’र का मामला दर्ज हुआ था. जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.
विजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस
उत्तर प्रदेश में मा’फियाओं के खिलाफ चल रहे इस अभियान में विधायक विजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. भदोही में रिश्तेदार से संपत्ति वि’वाद में जेल में बंद बा’हुब’ली विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वो कहीं विदेश ना भाग सके.